/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/road-accident-5.jpg)
औबेदुल्लागंज। Bhopal News: मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल के औबेदुल्लागंज में एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बस पलट जाने से चीख-पुकार मच गई। हादसे में लगभग 40 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 10 लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है।
बस में 65 यात्री सवार थे
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बस में लगभग 65 यात्री सवार थे। बस के तेज रफ्तार के साथ ही एक कार को ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा होना बताया जा रहा है। औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में राहगीरों और बस में सवार सुरक्षित लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया।
भोपाल-नागपुर हाइवे पर हादसा
यह बस हादसा औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र में भोपाल-नागपुर हाइवे पर बरखेड़ा के पास का बताया जा रहा है। बस भोपाल से मुलताई की ओर जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में कार को ओरवटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित हो गई सड़क किनारे पलट गई।
बस पटलते ही मौके पर सवारियों की चीख-पुकार मच गई। घायल हुए यात्रियों के लिए आनन-फानन में बस से निकालकर औबेदुल्लागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें-
Gwalior News: रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर जाएंगी प्रियंका गांधी, क्या हैं इसके सियासी मायने
MP PTR में बाघिन पर आई बड़ी मुसीबत, परेशानी में पड़े उसके दोनों शावक
Viral Video: महिला ने खाया ज्वालामुखी पर बना पिज्जा, अनोखे डिश को देख दंग रह गए लोग
Satna News: क्या चुनावी मैदान में एकजुटता के दिखावे के बीच आपसी गुटबाजी हो रही है!
Satna News: क्या चुनावी मैदान में एकजुटता के दिखावे के बीच आपसी गुटबाजी हो रही है!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें