Bhopal News: भोपाल में रविवार को आबकारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा जप्त की गई शराब को बर्बाद किया गया। इस बीच विभाग की ओर से बीते दो वर्षों में पकड़ी गई 1 करोड़ 46 लाख रुपये की शराब पर बुलडोजर चलाया गया। ये पूरा स्टॉक एक्सपायरी हो चुका था।
1,811 अवैध शराब के अलग-अलग मामले
सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा के मुताबिक, एक सितंबर 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2022 तक की अवधि में विभाग ने 1811 अवैध शराब के अलग-अलग मामले कायम किए थे। इसमें विदेशी शराब की 305 पेटियां, बीयर की 97 पेटियां, देसी मदिरा की 1278 पेटी, हाईरेंज की 85 पेटी और अवैध भट्टी शराब 85331 लीटर को रोड-रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया।
आबकारी विभाग ने शराब नष्ट करने से पहले इन प्रकरणों में बरामद हुए वाहनों की नीलामी भी की थी। दिनांक 24 अगस्त को कई गई नीलामी से महकमें को लगभग 41 लाख 50 हजार की रूपए की आय भी हुई थी।
अधिकारियों ने पेटी खोलकर दिखाई
इस दौरान कार्रवाई से पहले एडीएम हरेन्द्र नारायण मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर अजय शर्मा और मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों के सामने शराब की 85 पेटी के उस बैच को भी दिखाया गया, जिसके बारे में अफवाह चल रही थी कि उसे नष्ट करने से पहले शराब निकालकर कोल्ड-ड्रिंक या सॉफ्ट ड्रिंक भरी गई थी।
आसपास फैली शराब की दुर्गंध
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बियर और शराब की बोतलों की एक्सपायरी डेट छह महीने से ज्यादा पुरानी हो चुकी थी। छह महीने से ज्यादा स्टाक में रहने के बाद बियर खराब हो जाती है। स्टाक को नष्ट करने के लिए आबकारी आयुक्त से परमिशन ली गई थी। यह कार्रवाई गांधीनगर स्थित सरकारी शराब वेयरहाउस के बाहर हुई।
ये भी पढ़ें:
Bharat Jodo Yatra First anniversary: देश के हर जिले में निकाली जाएगी यात्रा
MP Election 2023: आज नीमच आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी
Ram Raja Lok Orchha: मध्यप्रदेश में बनेगा रामराजा लोक, आज ओरछा में CM Shivraj रखेंगे आधारशिला
Bhopal News, bulldozer ran on liquor bottles, liquor bottles, mp excise department, mp news, शराब की बोतलों पर चला मामा का बुलडोजर, भोपाल समाचार, शराब की बोतलों पर चला बुलडोजर, शराब की बोतलें, मप्र आबकारी विभाग, मप्र समाचार