हाइलाइट्स
-
वर्ष 2016 से 2020 के बीच जमा नहीं कराई ईपीएफ की राशि
-
बैठक में मुद्दा उठने के बाद शुरू हुई जांच
-
ईपीएफओ ने लगाया 21 करोड़ का जुर्माना
भोपाल। Bhopal News: भोपाल नगर निगम के जिम्मेदारों ने ईपीएफ में बड़ी बड़बड़ी की है। कर्मचारियों के पीएफ खाते में 41 करोड़ रुपए जमा ही नहीं किए।
यह गड़बड़ी पिछले पांच साल से चल रही थी। इतना ही नहीं नगर निगम कर्मचारियों के हिस्से से 12 प्रतिशत राशि भी वसूल की गई।
बताया जा रहा है कि इस मामले के उजागर होने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।
भोपाल (Bhopal News) नगर निगम में ईपीएफ की राशि में गड़बड़ी को लेकर बीजेपी के पार्षद ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद जांच शुरू की गई है।
पार्षद ने इस मामले में यह भी मांग की है कि गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज की जाए।
नियमित रूप से वसूली राशि
बता दें कि बीते दिनों 10 फरवरी को भोपाल (Bhopal News) नगर निगम परिषद की बैठक हुई थी। बैठक में बीजेपी पार्षद देवेंद्र भार्गव ने ईपीएफ मामले में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था।
बैठक में जानकारी दी गई थी कि वर्ष 2016 से 2020 के बीच निगम के कर्मचारियों के पीएफ की राशि जमा नहीं कराई गई है।
इसके बाद उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दूसरी ओर कर्मचारियों से 12 प्रतिशत नियमित रूप से राशि वसूल की गई।
उक्त राशि को करीब पांच साल तक ईपीएफओ में जमा नहीं कराया। ईपीएफ की राशि करीब 41 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
उक्त मामले में जांच के भी निर्देश जारी कर दिए हैं।
ईपीएफओ ने लगाई पैनाल्टी
मामले में बीजेपी पार्षद ने बैठक में जानकारी दी थी कि ईपीएफओ ने भोपाल (Bhopal News) नगर निगम पर 21 करोड़ रुपए की पैनाल्टी लगाई है।
ये पैनाल्टी ईपीएफओ ने निगम के कर्मचारियों की राशि जमा नहीं कराई। इसके एवज में यह पैनाल्टी लगाई गई है।
संबंधित खबर:Kamal Nath Dinner Diplomacy: कमलनाथ का राज्यसभा जाने से इंकार, जानें डिनर डिप्लोमेसी के अब क्या हैं मायने
हो चुका विमर्श
इस मामले में भोपाल (Bhopal News) नगर निगम अध्यक्ष ने जानकारी दी कि पार्षद के माध्यम से तथ्य सामने आए हैं।
उक्त मामले में जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की जांच के संबंध में निर्देश दिए हैं। इस मामले की जांच कमिश्नर करेंगे। इस मामले में कमिश्नर से विचार-विमर्श हो चुका है।