हाइलाइट्स
-
पूजा थापक की पति से हुई थी अनबन
-
ढाई साल पहले हुई थी शादी
-
मायके वालों की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम
Bhopal News: राजधानी भोपाल से सुसाइड केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जहां जनसम्पर्क विभाग की असिस्टेंट पूजा थापक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जिस समय पूजा थापक ने सुसाइड किया, उस समय पति, सास और बच्चा भी घर पर मौजूद थे। पूजा को फांसी पर झूलता देख परिवार ने फंदे से उतारा और तत्काल एम्स अस्पताल पहुंचाया।
इसके बाद इलाज के दौरान पूजा थापक की मौत हो गई। बता दें कि पूजा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में PRO थीं। हालांकि अभी सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मध्य प्रदेश की जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने की आत्महत्या #MPNews #Bhopal #PoojaThapak pic.twitter.com/d4X2uo9lZp
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 10, 2024
पूजा थापक की पति से हुई थी अनबन
मामले की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पूजा थापक का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी, जिसके बाद पूजा अपने कमरे में चली गई थी।
जब काफी देर तक पूजा बाहर नहीं निकली तो पति ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और उसे फांसी के फंदे से उतारा।
इसके बाद पूजा को एम्स अस्पताल ले गए, जहां रात को करीब 11 बजे इलाज के दौरान पूजा ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है।
ढाई साल पहले हुई थी शादी
मामले में गोविंदपुरा थाना प्रभारी के मुताबिक, पूजा थापक ग्वालियर की रहने वाली हैं। उनकी शादी करीब ढाई साल पहले साकेत नगर A सेक्टर (Bhopal News) में रहने वाले निखिल दुबे से हुई थी।
उनका एक साल का बेटा भी है। पूजा के पति अरेरा हिल्स में स्थित प्रौद्योगिकी विभाग ऑफिस में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। वे अपने पति और सास-ससुर के साथ रहती थीं।
दुपट्टे का फंदा बनाकर लगाई फांसी
मंगलवार 9 जुलाई को पूजा की अपने पति के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद पूजा ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था। जब पति को शंका हुई तो कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि पूजा ने दुपट्टे से फंदा बनाकर खुद को लटका लिया।
मायके वालों की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम
पूजा थापक की शादी को सिर्फ ढाई साल ही हुए हैं। इतनी जल्दी अपनी जीवन लीला खत्म करने की क्या वजह रही ये तो हालांकि अभी सामने नहीं आया है।
पुलिस जांच में जुटी हुई है। आज बुधवार को पूजा का पोस्टमार्टम उनके परिजनो के सामने कराया गया। मामले में आगे की जांच गोविंदपुरा के ACP को सौंप दी है।
ये खबर भी पढ़े: MP कैबिनेट की बैठक: स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप, नर्मदा के प्रोजेक्ट और जेट विमान को लेकर हुए ये फैसले!