Advertisment

भोपाल में कट्टे की नोक पर फिर बड़ी लूट: हेलमेट पहनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे दो बदमाश, सोने-चांदी के जेवर और कैश लेकर फरार

Bhopal News: भोपाल में बंदूक की नोक पर फिर बड़ी लूट: हेलमेट पहनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे दो बदमाश, सोने-चांदी के जेवर और कैश लेकर फरार

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal-News

Bhopal News: राजधानी भोपाल में कट्टे की नोक पर एक बार फिर लूट की बड़ी वारदात हुई है।आपको बता दें कि दो बदमाश हेलमेट पहनकर ज्वेलरी शॉप में घुस गए और दुकानदार पर कट्टा अड़ा दिया। इसके बाद सोने-चांदी के जेवर और कैश लूटकर फरार हो गए। वारदात बाग सेवनिया थाना इलाके की है। फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।

Advertisment

दुकानदार के सीने पर अड़ाया कट्टा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रचना नगर के रहने वाले मनोज चौहान की कृष्णा आर्केड में SS ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। मंगलवार की रात करीब 10 बजे मनोज अपनी दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी में ही थे कि इसी दौरान दो बाइक सवार दो बदमाश हेलमेट पहनकर दुकान मे घुस गए।

बदमाशों ने दुकानदार मनोज के सीने पर कट्टा अड़ाया और नकदी और निकालने का कहा। मनोज काफी डर गए थे। लुटेरों ने इसके बाद दुकान में रखे जेवर, राखियां और तिजोरी में से नकदी निकाली और फरार हो गए।

आसापस के CCTV फुटेज खंगाले, नहीं मिला सुराग

बदमाशों ने भागते वक्त मनोज के हाथ पर चाकू से हमला भी किया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मनोज का बयान लिया और आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज चेक किए।

Advertisment

इसके अलावा प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर लूट का मामला दर्ज किया और तलाश शुरू कर दी है। वहीं लूटे गए माल का आंकलन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: MP में रक्षाबंधन के बाद ही तेज बारिश के आसार: मुरैना के 20 गांवों में घुसा तालाब का पानी, सड़क पर आए लोग, फसलें बर्बाद

hindi news bhopal news MP news Bhopal Loot एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर bhopal robbery robbery in bhopal robbery in jewelry shop in bhopal भोपाल लूट भोापाल में डकैती भोपाल डकैती भोपाल में ज्वेलरी की दुकान में लूट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें