भोपाल। राजधानी भोपाल में रहने वाले एक सख्श के यहां बच्चा पैदा हुआ। बच्चे के जन्म की खुशी में इस सख्श ने ऐसा काम किया कि अब चर्चा का विषय बन गया है। सख्श द्वारा शुरू की गई इस पहल की चर्चा भी जोरों पर हैं। दरअसल दीपक सिंह ठाकुर और उनकी पत्नी के घर बीते दिनों बेटा पैदा हुआ। बेटा पैदा होने की खुशी में इस दंपत्ति ने करीब 200 किन्नरों को अपने घर पर निमंत्रित किया। दीपक ठाकुर ने अपने परिवार के साथ मिलकर किन्नरों को खाना खिलाया और शॉल श्रीफल से उनका सम्मान किया। दीपक द्वारा की गई इस पहल की अब जमकर तारीफ हो रही है। वैसे बच्चे के जन्मदिन पर किन्नरों को आपने नाचते-गाते तो देखा होगा।
लेकिन दीपक ठाकुर द्वारा की गई इस पहल की सराहना भी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक शहर के अन्नपूर्णा कॉम्पलेक्स में रहने वाले दीपक सिंह ठाकुर ने शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले करीब 200 किन्नरों को आमंत्रित किया। इसके लिए दीपक ने स्पेशन पकवान बनवाए और शॉल श्रीफल से सभी का सम्मान किया। यहां निमंत्रण पर किन्नरों ने जमकर ढोल बजाकर नाच गाना किया।
कार्यक्रम में जमकर बजे भजन…
इस कार्यक्रम में आए किन्नरों ने यहां जमकर ढोलक बजाकर भजन और गीत गाए। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने कव्वाली की भी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आए किन्नरों ने सवा महीने के बच्चे खुशांक को गोद में उठाकर लंबी उम्र और खुशहाल जीवन का आर्शीवाद दिया। दीपक द्वारा शुरू की गई इस पहल की अब चारों तरफ तारीफ हो रही है। लोगों को यह नवाचार काफी पसंद आया है। इस कार्यक्रम में किन्नरों के गुरु भी शामिल हुए हैं। मंगलवारा की हाजी सुरैया नायक और बुधवारा की पूजा नायक समेत 200 किन्नर इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। अब दीपक के इस नावाचार की चर्चा सोशल मीडिया पर भी जमकर की जा रही है।