Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित भोपाल केयर अस्पताल में डाक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक महिला मरीज की सर्जरी के दौरान कैंची पेट में ही छोड़ दी गई। जिसका पता परिवार के लोगों को चार महीने बाद चला।
पेट में तेज दर्द होने के बाद चला पता
महिला के पेट में लगातार तेज दर्द होने के बाद जब परिजनों ने सर्जन के निर्देश पर एक्सरे कराया तो महिला के पेट में कैंची दिखाई दी। जिसके बाद स्वजन फिर आपरेशन के लिए भोपाल केयर अस्पताल लेकर आए।
यहां सोमवार को महिला का आपरेशन कर कैंची को निकाला लिया गया है, लेकिन महिला कि हालत बेहद गंभीर हाे गई है। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस मामले में शाहजहांनाबाद थाना में लिखित शिकायत की गई है।
पेट में ट्यूमर होने पर किया पहले आपरेशन
मध्य प्रदेश छतरपुर के नौगांव की अजीज फातिमा (55) के पेट में ट्यूमर होने पर सात अप्रैल को भोपाल केयर अस्पताल में आपरेशन किया गया था। पीड़ित महिला के बेटे अब्दुल जकी ने बताया कि आपरेशन के दौरान डाक्टर ने पेट में कैंची छोड़ दी थी।
इसी के कारण मेरी मां के शरीर में संक्रमण फैलता गया। दूसरे अस्पताल इस आपरेशन के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए वापस यहां पर आना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन ने अपनी भूल को स्वीकार कर ली है। प्रबंधन ने कहा कि हजार में एकाध बार ऐसा हो जाता है।
ये भी पढ़ें:
MP News: छतरपुर में CM शिवराज ने दिवंगत राजदयाल अहिरवार को दी श्रद्धांजलि