Advertisment

भोपाल में गोवंश से भरे पकड़े 2 ट्रक: गौरक्षकों का दावा- बछड़ों को काटने ले जा रहे थे, जानें क्या है पूरा मामला

Bhopal News: भोपाल में गोवंश से भरे 2 ट्रक पकड़े: गौरक्षकों का दावा- गायों को काटने ले जा रहे थे; जानें क्या है पूरा मामला

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal-News

Bhopal News: भोपाल में रविवार रात गौरक्षकों ने बछड़े भरकर ले जा रहे नगर निगम के 2 ट्रकों को पकड़ा है। आपको बता दें कि ये ट्रक आदमपुर खंती के पास पकड़े गए हैं, जिनमें डेढ़ साल तक की उम्र के बछड़े हैं। गौरक्षकों का आरोप है कि इन बछड़ों को खंती के इंसीनरेटर में जिंदा जलाने के लिए ले जाया जा रहा था। वहीं मौके पर पहुंचे निगम के अफसरों का कहना है कि बछड़ों को गांव पंचायात की गौशाला में छोड़ने के लिए लाया गया था।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1827902677759492321

तीसरा ट्रक हो गया गायब

मौके पर मौजूद बजरंग दल के जिला संयोजक उपेंद्र शर्मा और प्रखंड अध्यक्ष शशांक शर्मा के मुताबिक, इन गौवंशों को अरवलिया के पास स्थित कांजी हाउस सह गौशाला से लाया है।

आपको बता दें कि गौशाला से 3 ट्रक गौवंश को भरकर निकले थे, लेकिन जब आदमपुर खंती के पास 2 ट्रकों गौरक्षकों ने पकड़ा तो ड्राइवर ने पीछे आ रहे तीसरे ट्रक को सूचना दे दी और वह गायब हो गया।

बड़ी गाड़ी से स्लॉटर हाउस भेजने की थी तैयारी

उपेंद्र शर्मा की मुताबिक, इन गौवंश को या तो इंसीनरेटर में जलाने के लिए ले जाया जा रहा था या फिर यहां से किसी बड़ी गाड़ी में भरकर स्लॉटर हाउस ले जाने की तैयारी थी। वहीं संगठनों का कहना है कि निगम की गाड़ी में तस्करी का ये अनोखा मामला देख एक गाड़ी तो हमें देखकर भाग गई।

Advertisment

मामले को लेकर उठ रहा बड़ा सवाल

मामले में बड़ा सवाल ये है कि नियम के मुताबिक अंधेरा होने के बाद गौवंश का परिवहन नहीं किया जा सकता है, तो ऐसे में क्यों नगर निगम (Bhopal News) खुद इतनी रात में बछड़ों की शिफ्टिंग करने जा रहा था?

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बिलखिरिया थाना के TI वीरेंद्र कुमार सेन के मुताबिक, रात में गायों से भरे ट्रक पकड़े जाने की सूचना मिली थी। मौके पर नगर निगम के अफसर भी पहुंच गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नगर निगम के ADC ने आरोपों को बताया गलत

रणवीर सिंह, एडीसी, नगर निगम की मानें तो बछड़ों को ग्राम पंचायत की गौशाला में शिफ्ट करने के लिए ले जा रहा था। कोई गलतफहमी हुई है। बछड़ों को स्लॉटर हाउस भेजने के आरोप गलत हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP News: BDA के रिश्वतखोर बाबू के पास 80 करोड़ से अधिक की संपत्ति, अधिकांश संपत्ति पत्नी और सास के नाम

hindi news bhopal news MP news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर 2 trucks full of cows caught in bhopal cow protectors claim - they were taking cows for slaughter भोपाल में गोवंश से भरे 2 ट्रक पकड़े गौरक्षकों का दावा- गायों को काटने ले जा रहे थे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें