Traffic Rules in Bhopal: राजधानी में की समस्याओं और ई-रिक्शा चालकों की अव्यवस्थाओं के चलते ट्रैफिक पुलिस ने एक नया ड्राफ्ट तैयार किया है। इस नए नियम के अनुसार, ई-रिक्शा चालक अब अपने घर से केवल 15 किलोमीटर के दायरे में ही अपने वाहन चला पाएंगे।
यह कदम शहर में यातायात की व्यवस्था को सुधारने और हादसों को कम करने के लिए उठाया गया है। यातायात डीसीपी (traffic DCP) संजय सिंह के अनुसार, अभी तक ई-रिक्शा चालकों पर कोई प्रतिबंध नहीं था, लेकिन लगातार बढ़ती अव्यवस्थाओं के कारण अब एक सीमा तय की जाएगी।
अब जाम पर लगेगा काबू
ट्रैफिक पुलिस ने ई रिक्शा की जानकारी निकालनी शुरू कर दी है। ई रिक्शा चालकों को अपने घर से 15 किलोमीटर तक के दायरे में ई रिक्शा चलाने की अनुमति दी गई है। ऑटो चालकों से विवाद से बचने के लिए ई रिक्शा चालकों के लिए अलग स्टैंड भी तैयार किए जायेंगे।
चालकों को परमिट के साथ बाकी कागज भी तैयार करवाने होंगे। साथ ही रजिस्ट्रेशन करवाना भी अनिवार्य है। इसके साथ ही ई रिक्शा चालकों के लिए एसोसिएशन (Association for E Rickshaws) भी तैयार किया जाएगा।
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में होगा फैसला
भोपाल से पहले ई रिक्शा के लिए ग्वालियर में इस प्रकार के कुछ नियम लागू किए गए थे। जिससे ट्रैफिक को नियंत्रित करना आसान हो पाया था। इसी को ध्यान में रखते हुए, ट्रैफिक पुलिस ने यह प्रस्ताव तैयार किया है।
आचार संहिता के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर होने वाली बैठक में इस विषय पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। जून में इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया जायेगा। ट्रैफिक डीएसपी संजय सिंह (Traffic DSP Sanjay Singh) ने बताया कि इस प्रस्ताव का ड्राफ्ट बना कर भोपाल कलेक्टर और RTO को भेज दिया गया है। जल्द ही इस मुद्दे पर मीटिंग की जायेगी।