भोपाल। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपुत bhopal New RTO Building आज दोपहर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नए आरटीओ Transport Minister Govind Singh Rajput कार्यालय पहुंचे। कार्यालय का निरीक्षण कर उन्होनें मीडिया से बात करते हुए कहा कि भोपाल के लोगों को जल्द ही हाईटेक आरटीओ की सौगात मिलेगी। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपुत आज नए आरटीओ कार्यालय की व्यवस्थाओं जायज़ा लिया और जो भी कमियां दिखी उसे दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान भोपाल आरटीओ संजय तिवारी भी मौजूद रहे।
तीन करोड़ स्र्पये की लागत से बना है भवन
गौरतलब है कि भोपाल में कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में बने भवन में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में अब लाइसेंस आवेदकों को यहां बने आठ के आकार के नए ऑटोमेटिक ट्रैक पर वाहन चलाकर दिखाना होगा। जो इस परीक्षण में खरा उतरेगा, उसे ही परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए
तीन करोड़ स्र्पये की लागत से आरटीओ का नया भवन परिसर तैयार हो चुका है। यहां बनाए गए ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं, जिनके जरिए यह नजर रखी जा सकेगी कि ट्रैक पर लाइसेंस बनवाने से पहले आवेदक गाड़ी ठीक तरह से चला पाते हैं या नहीं। ट्रैक के पास कंट्रोल रूम में बैठे परिवहन निरीक्षक इसकी जांच करेंगे। सफलतापूर्वक गाड़ी चलाने के बाद ही परिवहन निरीक्षक और आरटीओ की अनुमति से आवेदक का परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा।