Advertisment

भोपाल न्यू मार्केट व्यापारियों का विवाद सुलझा: 'न्यू मार्केट संरक्षण समिति' का गठन, अध्यक्ष समेत कार्यकारणी का ऐलान

New Market Samiti Formed: भोपाल न्यू मार्केट के व्यापारियों ने विवाद को समाप्त करते हुए 'न्यू मार्केट संरक्षण समिति' का गठन किया। 13 अप्रैल से सदस्यता अभियान शुरू होगा।

author-image
BP Shrivastava
New Market Samiti Formed

New Market Samiti Formed: भोपाल के न्यू मार्केट में व्यापारियों के बीच चल रहे विवाद का शुक्रवार को एक नए संगठन के गठन के साथ अंत हो गया। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सतीश गंगराड़े और सचिव अजय देवनानी ने मिलकर 'न्यू मार्केट संरक्षण समिति' बनाई है।

Advertisment

रजिस्ट्रेशन के बाद व्यापारी खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचे

नए संगठन के रजिस्ट्रेशन के बाद, व्यापारियों ने श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर जाकर पूजा-अर्चना भी की। नए संगठन की सदस्यता के लिए रविवार, 13 अप्रैल से एक सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें न्यू मार्केट के व्यापारियों को आवेदन फार्म वितरित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले हुए चुनाव में पूर्व पदाधिकारियों पर धांधली के आरोप लगे थे, जिससे मामला कोर्ट तक पहुंच गया था।

नई समिति के पदाधिकारी

नई पंजीकृत समिति के संस्थापक अध्यक्ष सतीश गंगराड़े, उपाध्यक्ष अजय देवनानी, सचिव पुरुषोत्तम वरदानी और कोषाध्यक्ष प्रदीपकुमार गुप्ता नियुक्त किए गए हैं।

चुनाव के बाद नई कार्यकारिणी लेगी जिम्मेदारी

सदस्यता अभियान के पूरा होने के बाद, अगले तीन महीनों में सभी सदस्यों के बीच विधिवत चुनाव के जरिए नई कार्यकारिणी अपनी जिम्मेदारी संभालेगी।

Advertisment

ये मुख्य कार्य, जिनका मिला आश्वासन

  • न्यू मार्केट में नगर निगम के साथ कई दशकों से बिना किसी अनुबंध के किराए पर रह रहे दुकानदारों के लिए अगले 30 साल का एकमुश्त किरायेदारी अनुबंध किया जाएगा।
  • न्यू मार्केट के आसपास की पार्किंग, जो काफी समय से बंद है, उसे फिर से शुरू किया जाएगा।
  • न्यू मार्केट में एसबीआई के सामने गणेश चौक का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
  • न्यू मार्केट में जोन के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: CM राइज स्कूल के प्रिंसिपल पर हमला: खरगोन में पूर्व छात्र ने साथियों के साथ मिलकर सिर फोड़ा, जानें क्या है पूरा मामला

ये काम भी करेगी समिति

'न्यू मार्केट संरक्षण समिति' के संस्थापक उपाध्यक्ष देवनानी ने बताया कि न्यू मार्केट में फोर और टू व्हीलर के लिए पिंक पार्किंग, अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिफिकेशन, पेवेल्स फ्लोरिंग, शौचालय और शी-लाउंज, आरओ प्याऊ, आधुनिक एलईडी और सीसीटीवी सूचना केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, समिति सामाजिक उद्देश्य को पूरा करने के लिए न्यू मार्केट के 1200 व्यापारियों और 3000 कर्मचारियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करके राजधानी की सबसे बड़ी रक्तदाता ब्रिगेड बनाएगी।

Advertisment

PM मोदी आनंदपुर धाम पहुंचे: कहा- सेवा की भावना हमें मानवता के उद्देश्य से जोड़ती है, MP सरकार सिंहस्थ की तैयारी में जुटी

Narendra Modi Anandpur Dham

Narendra Modi Anandpur Dham: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अशोकनगर के आनंदपुर धाम पहुंचे और गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की। इसके बाद आनंदपुर धाम का भ्रमण किया। मोदी ने यहां पवित्र सरोवर का पूजन किया और गुरु जी से आशीर्वाद लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Bhopal New Market News New Market Samiti Bhopal Satish Gangrade Ajay Devnani Vyapari Sangh Bhopal Bhopal Business News New Market Dispute Resolution
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें