Advertisment

भोपाल को नई उड़ानों की सौगात: विंटर सीजन में 4 शहरों के लिए शुरू होंगी फ्लाइट,भोपाल की दूसरे शहरों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

New flights from Bhopal in Winter: भोपाल को नई उड़ानों की सौगात, विंटर में 4 शहरों के लिए शुरू होंगी फ्लाइट, भोपाल से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

author-image
Manya Jain
New flights from Bhopal in Winter

New flights from Bhopal in Winter

New flights from Bhopal in Winter: भोपाल से हवाई यात्रा करने वालों के लिए काम की खबर है. 1 अक्टूबर से पहले ही भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट पर उड़ानों का 24 घंटे संचालन शुरू हो चुका है. लेकिन अब 29 अक्टूबर से विंटर शेड्‌यूल लागू हो जाएगा. जिसके लिए बीते 11 अक्टूबर को शेड्‌यूल जारी हो गया है.

Advertisment

बता दें अभी दिल्ली दिल्ली, मुंचई, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, जयपुर, रामपुर, अहमदाबाद, प्रयागराज जैसे शहरों के लिए हर दिन लगभग 16 फ्लाइट के साथ 32 फ्लाइट्स का मूवमेंट हो रहा है.

जिसमें अब उड़ानों की संख्या 23 हो जाएगी (New flights from Bhopal) और रोजाना करीब 46 उड़ानॉन का मूवमेंट होने लगेगा.

इन तारीखों से शुरू होंगी उड़ाने 

जानकारी के मुताबिक (New flights from Bhopal in Winter) इंडिगो एयरलाइन्स पुणे गोवा और कोलकाता के लिए रोज उड़ानें शुरू करने जा रही है. जिसके लिए इंडिगो एयरलाइन्स पुणे, गोवा और कोलकाता के लिए रोज फ्लाइट्स की शुरुआत करने जा रही है.

Advertisment

कंपनी इसके लिए 27 अक्टूबर को शेड्यूल कर देगी. जिसमें कोलकाता के लिए 29 दिसंबर और गोवा के लिए 1 दिसंबर से उड़ाने शुरू हो जाएंगी. यात्री जल्द ही फ्लाइट्स के लिए बुकिंग कर सकेंगे.

ये भी पढ़े: गुना में भीषण हादसा: NH-46 पर यात्री बस ने खड़े कंटेनर में पीछे से मारी टक्कर, हादसे में 13 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस दिसंबर (flights from Bhopal in Winter) से मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए उड़ानें शुरू कर देगी. साथ ही मुंबई,बेंगलुरु, हैदराबाद 15 दिसंबर और दिल्ली के लिए 15 जनवरी से उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

Advertisment

सूत्रों के अनुसार, इंडिगो ने पहले गोवा के लिए उड़ान (Bhopal airport) सेवा शुरू की थी, लेकिन इसे समर शेड्यूल में शामिल नहीं किया गया था. इसके साथ ही, कोलकाता के लिए इंडिगो की उड़ान कुछ समय बाद बंद कर दी गई थी. इन दोनों शहरों के लिए उड़ानों की काफी मांग है.

इंडिगो की नई उड़ानों का शेड्यूल फ्लाइट

6ई-257-257 पुणे रात 3:10 रात 3:40 रोजाना

6ई-772-773 गोवा दोपहर 2:50 दोपहर 3:20 रोजाना

6ई-436-437 कोलकाता शाम 5:15 शाम 6:00 मंगल, गुरु, शुक्र

एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों का शेड्यूल

1251-1252 दिल्ली, अराइवल-सुबह 7:10, डिपार्चर-सुबह 7:55 रोजाना

2505-2506 बेंगलुरु, सुबह 9:30 सुबह 10:00 रोजाना

1251-1252 मुंबई, सुबह 11:50 दोपहर 12:25 रोजाना

2682-2683 हैदराबाद, दोपहर 2:00 दोपहर 2:30 दिन रोजाना

ये भी पढ़े: छत्‍तीसगढ़ में लिथियम की खदान: कटघोरा की लिथियम से देश में आएगी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल क्रांति! 250 हेक्‍टेयर में है भंडार

bhopal news bhopal latest news भोपाल समाचार Bhopal news live Bhopal airport Indigo Airlines BHOPAL NEWS today Today news Bhopal भोपाल न्यूज़ air india express New Flights इंडिगो एयरलाइंस winter schedule New flights from Bhopal in Winter भोपाल ताजा न्यूज़ भोपाल न्यूज़ लाइव भोपाल से नई फ्लाइट शुरू शीतकालीन कार्यक्रम नई उड़ानें भोपाल हवाई अड्डा एयर इंडिया एक्सप्रेस सर्दियों में भोपाल से नई उड़ानें दिल्ली मुंबई बैंगलोर गोवा के लिए नई फ्लाइट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें