Advertisment

Bhopal New DNA Lab : बहुत जल्द टेस्टिंग होगी 19 हजार पेंडिंग सैंपल की, राजधानी में खुलने जा रही दूसरी डीएनए लैब

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal New DNA Lab : बहुत जल्द टेस्टिंग होगी 19 हजार पेंडिंग सैंपल की, राजधानी में खुलने जा रही दूसरी डीएनए लैब

भोपाल। Bhopal New DNA Lab  भोपाल को एक स्वास्थ्य के मामले में एक और बड़ी सुविधा मिलने वाली है। MP news जी हां जिसके साथ ही अब डीएनए टेस्ट को लेकर पें​डेंसी समाप्त हो जाएगी। भोपाल प्रदेश का पहला ऐसा शहर होगा जहां एक ही शहर में एक साथ दो लैब होंगी। इसकी शुरूआत फरवरी में हो सकती है।

Advertisment

10 हजार से अधिक मामले हैं पेंडिंग —
जानकारी के अनुसार अभी प्रदेश में 10 हजार से अधिक डीएनए टेस्ट के सैंपल जांच के लिए पेंडिंग पड़े हैं। जिसमें से 85 प्रतिशत मामले दुष्कर्म के बताए जा रहे हैं। आपको बता दें वर्तमान में सागर, इंदौर और भोपाल में डीएनए सैंपल की टेस्टिंग की लैब हैं। जहां करीब 600 सैंपल की टेस्टिंग की जाती है। आपको बता दें भोपाल एक पहला शहर होगा जहां एक साथ दो लैब खोली जाएंगी। डीएनए (डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड) को लेकर शहर में पेंडेंसी समाप्त हो जाएगी।

शुरूआत में होगी 100 सैंपल्स की जांच —
आपको बता दें शुरूआत में इस सेंटर पर एक महीने में 100 सैंपल्स की जांच की जाएगी। साइंटिस्ट की संख्या बढ़ने के साथ—साथ जांच किए जाने वाले सैंपल्स की जांचों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी।

नहीं हो पाता निपटारा —
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में 10 हजार पड़े डीएनए के सैंपल में से 85 प्रतिशत मामले तो ऐसे हैं जो दु​ष्कर्म के हैं। ऐसे में इन सैंपल्स की जांच न होने से मामलों को निपटारा नहीं हो पा रहा है। जब जांच नहीं होगी तब कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई जा सकती। इसके अलावा 15 प्रतिशत मामले ऐसे हैं जो अन्य जांच के लिए लिए गए हैं।

Advertisment
MP Breaking News bhopal news Bhopal Health News DNA lab in bhopal second DNA LAB in bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें