Bhopal : MP में सशक्तिकरण की नई सुबह, अब रात में भी महिलाएं रहेंगी ऑन ड्यूटी, संशोधन विधेयक हुआ पारित मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पेश किया विधेयक श्रम विधियां संशोधन विधेयक हुआ पारित 24×7 शिफ्ट्स पर हो सकेगी नियुक्ती शर्तों के साथ सरकार ने दी अनुमति संस्थानों में सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल देना होगा ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं भी देगी कंपनी महिला श्रमिकों की लिखित सहमति लेना अनिवार्य