Advertisment

Bhopal Neha Kinner Case: किन्नर बनकर भोपाल में रह रहा था बांग्लादेश का अब्दुल, एजेंट्स की मदद से बनाए थे फर्जी दस्तावेज

भोपाल पुलिस ने फर्जी पहचान से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। अब्दुल नेहा किन्नर नाम से भोपाल में रह रहा था। अब किन्नर बनकर रह रहे बांग्लादेशी ने पूछताछ में एजेंटों के नाम उगले हैं। मामसे में एजेंसियां कर जांच रहीं है।

author-image
Bansal news
Bhopal Neha Kinner Case: किन्नर बनकर भोपाल में रह रहा था बांग्लादेश का अब्दुल, एजेंट्स की मदद से बनाए थे फर्जी दस्तावेज

Bhopal Bangladeshi Neha Kinner: राजधानी भोपाल के बुधवारा इलाके से गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम उर्फ नेहा किन्नर ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने एजेंट्स की मदद से फर्जी पहचान पत्र बनवाया था, जिसके आधार पर आधार कार्ड और पासपोर्ट भी जारी करवा लिया।

Advertisment

पूछताछ में उगले एजेंटों के नाम

पूछताछ के दौरान कलाम ने जिन दो स्थानीय एजेंट्स के नाम बताए हैं, वे पुराने भोपाल के निवासी हैं। पुलिस ने अब इन दोनों संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस आरोपों की पुष्टि में जुटी है और फर्जी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि सबसे पहले आरोपी ने एक फर्जी पहचान पत्र बनवाया, जिसे आधार के पते के रूप में इस्तेमाल कर बाद में पासपोर्ट हासिल किया गया। अब मामले में पुलिस लिंग परीक्षण भी कराएगी।

किन्नर बनकर रह रहा था अब्दुल कलाम

दरअसल, राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम जो पिछले करीब आठ सालों से ‘नेहा’ नाम से किन्नर की तरह भेष धारण कर भोपाल में रह रहा था। उसने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से खुद को भारतीय नागरिक साबित किया और समाज के बीच पूरी तरह घुल-मिल गया।

publive-image

फर्जी पहचान से कर ली विदेश यात्रा

भोपाल पुलिस की गिरफ्त में आया बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम फर्जी दस्तावेजों की मदद से देश में पहचान छुपाकर पिछले कई वर्षों से रह रहा था, उसने एजेंट्स की मदद से फर्जी आईडी, आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवाया था, जिनके सहारे वह विदेश यात्रा भी कर चुका है। वह नेहा किन्नर नाम से लोगों के बीच बनकर रह रहा था। पुलिस ने उसके सभी फर्जी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में किन्नर के भेष में छिपे बांग्लादेशी नागरिक पर सियासत तेज, PC शर्मा के सवाल पर मंत्री सारंग का पलटवार

पुलिस कराएगी लिंग परीक्षण

भोपाल पुलिस अब अब्दुल कलाम उर्फ नेहा का लिंग परीक्षण कराने की तैयारी में है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह जन्म से किन्नर है या पहचान छुपाने के लिए ऐसा भेष अपनाया गया। ADCP जोन-3 शालिनी दीक्षित ने बताया कि मामला बेहद गंभीर और संवेदनशील है, इसलिए जांच को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी से गहराई से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कब से भोपाल में रह रहा है और कहीं वह किसी आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि में तो शामिल नहीं रहा

जांच में शामिल हुई केंद्रीय एजेंसियां

अब्दुल कलाम उर्फ नेहा किन्नर के मामले में जांच गंभीर खुलासे हो रहे हैं। वह फर्जी दस्तावेजों की मदद से बांग्लादेश की यात्रा भी कर चुका है। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस ने अब तक उसके खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब केंद्रीय जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और उन्होंने भोपाल में डेरा डालकर नेहा से लगातार पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Prepaid Electricity: एमपी में अब मीटर रिचार्ज कराने पर जलेगी घर में लाइट, अगस्त से शुरू होगी प्रीपेड बिजली व्यवस्था

publive-image

MP Prepaid Electricity Billing System: मध्य प्रदेश में बिजली उपभोग की दिशा में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मध्य प्रदेश में अब प्री-पेड मीटर के जरिए बिजली की सुविधा मिलेगी। अगस्त 2025 से राज्य में प्रीपेड बिजली व्यवस्था की शुरुआत होने जा रही है। पहले चरण में यह व्यवस्था केवल सरकारी कार्यालयों में लागू होगी, जिसमें सभी विभागों को दो महीने का अग्रिम बिल जमा करना अनिवार्य होगा। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisment
bhopal news bhopal police fake documents Bhopal Neha Kinner Case Bhopal Bangladeshi Abdul Kalam arrested Abdul Kalam Neha Kinner fake identity Neha transgender fake ID fake passport police cross-border identity fake Aadhaar central agency investigation Abdul Kalam is a Bangladeshi citizen
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें