Bhopal Namovan Park: राजधानी भोपाल को जल्द ही एक नई सौगात मिलने जा रही है। लालघाटी चौराहे के पास VIP रोड में करोड़ की लगत से नमोवन पार्क बनाया जा रहा हैं। जो कि 3 एकड़ में बनाया जायेगा ।साथ ही ये भोपाल का सबसे सुन्दर पार्क होगा ।तो चलिए जानते हैं इस पार्क में क्या खास होने वाला है।
सोलर लाइट से रोशन होगा पार्क
5 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा नमोवन पुरे भोपाल का सबसे सुन्दर पार्क होगा। खास बात ये है कि नमोवन पार्क सोलर लाइट से रोशन होगा। इसमें फूड, टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट बनेंगे जो कि खेलने के शौकीन लोगो के लिए अच्छी जगह साबित होगा । इसमें फव्वारे और झूले भी लगाएं जायेंगें।जो घूमने आने वाले लोगो के लिए आकर्षक होगा।साथ ही इसमें इस पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल विहारी वाजपेयी की मूर्ति भी होगी ।
ये खबर भी पढ़ें..Indore News: दो बच्चों की मां का लिव-इन पार्टनर से हुआ विवाद, बॉयफ्रेंड के घर जाकर खाया जहर, मौत, जांच में जुटी पुलिस
योगा हट्स बनेगा,साथ ही लाइव इवेंट भी हो सकेंगें
नमोवन पार्क में योग हट्स बनाये जायेंगें,जिसमे लोगो योग एक्टिविटी कर पाएंगेें। साथ ही इसमें लाइव इवेंट जैसे स्टैंडअप कॉमेडी कॉन्सर्ट जैसे इवेंट भी किये जा सकेंगें।
सुरक्षा के लिए लगाए जायेंगें CCTV
पार्क में सुरक्षा बनाये रखने के लिए इस पार्क को CCTV कैमरे से लेस किया जायेगा। जो की सुरक्षा के लिहाज से जरुरी है। गार्ड्स रूम बनाये जायेंगें साथ ही गार्ड भी तैनात रहेंगें।
11 फरवरी को होने वाला है भूमिपूजन
पिछले साल पार्क की डिजाइन बनी थी। फिर इसकी DPR (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) अप्रूवल के लिए भेजी गई थी, जो मंजूर हो गई।और अब इस पार्क का भूमिपूजन होने वाला हैं। बीजेपी जिलाध्यक्ष और एमआईसी मेंबर यति जानकारी देते हुए बताया , भूमिपूजन के साथ ही पार्क को डेवलप करने की तैयारियां भी शुरू कर दी जाएगी ।
अवैध कब्जे को रोकने के लिए बनाया गया प्लान
जिस जगह में पार्क का निर्माण किया जा रहा हैं वो काफी समय से खाली जगह है,और अनुपयोगी है । ऐसे में इस पर अवैध कब्जा होने की आशंका है। इसलिए निगम ने जमीन पर पार्क डेवलप करने का प्लान बनाया।
Pariksha Pe Charcha: मध्य प्रदेश के 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सुनी PM की ‘परीक्षा पे चर्चा
देशभर के स्टूडेंटस के लिए परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा सवांद कार्यक्रम का चलाया जा रहा है। हर साल ये कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य छात्रों के तनाव को कम करना और उन्हें प्रेरित करना है।पूरी खबर पढ़ें