/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bhopal-gaurav-diwas-bhopal-ka-naam-badalne-ke-maang.jpg)
भोपाल। Bhopal Name Change: बीते कुछ दिनों से कई शहरों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अब एक बार फिर राजधानी भोपाल का नाम बदलने का मुद्दा उठने लगा है। जी हां गौरव दिवस कार्यक्रम में कवि मनोज मुंदशिर ने बातों-बातों में भोपाल को वापस भोजपाल किए जाने की मांग उठा दी है। उन्होंने कहा कि अब MP में शिव का राज, तो अब भोपाल का नाम भोजपाल होना चाहिए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/bhopal-gaurav-divas-janta-ki-bheed-850x559.jpeg)
भोपाल गौरव दिवस पर कही ये बात
राजधानी में गुरूवार को भोपाल का गौरव दिवस कार्यक्रम Bhopal Name Change मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मनाया जा रहा था। जहां शाम को कवि मनोज मुंदशिर ने कहा कि अब MP में शिव का राज, तो अब भोपाल का नाम भोजपाल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आखिर क्यों मोहमद खान जैसे लुटेरे और'नवाब हमीदुलन जैसे आतंकी के नाम से भोपाल को जान जाए। उन्होंने भोपाल के अंतिम नवाब को आतंकवादी बताया। ऐसा पहली बार हुआ जब देश की संसद का विपक्ष ने बहिष्कार किया। आसुरी शक्तियां सांसद भवन से दूर हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/bhopal-gaurav-divas-karyakram-me-shamil-huye-cm-573x559.jpeg)
हमीदिया अस्पताल का भी बदलना चाहिए नाम
मध्यप्रदेश में एक बार फिर नाम बदलने को लेकर सियासत जोर पकड़ने लगी है। हबीबगंज, हलालपुर और लालघाटी का नाम बदलने के बाद अब हमीदिया अस्पताल के नाम को भी बदलने की मांग उठ रही है। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने की मांग करते हुए कहा कि नवाब हमीदउल्ला ने भोपाल की आजादी का विरोध किया था। वो भोपाल को पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे। ऐसे में भोपाल के अंदर हमीदउल्ला के नाम पर कोई भी स्थान नहीं होना चाहिए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/bhopal-gaurav-diwas-me-maoj-mundshir-859x501.jpeg)
गौरव दिवस कार्यक्रम में CM शिवराज का संबोधन
भोपाल की आवाज आज एमपी में गूंजना चाहिए। आज भोपाल का स्वतंत्रता दिवस है। भोपाल को आज़ादी आसानी से नही मिली थी। ये भोपाल केवल नबावों का शहर नही है। राजा भोज का बसाया हुआ शहर है भोपाल। रानी कमलापति ने अपने स्वभिमान के लिए जल समाधि ले ली थी। राजा भोज की प्रतिमा आज भोपाल की पहचान बन गई है।
हबीबगंज का नाम बदल कर रानीकमला पति कर दिया गया भोपाल का इतिहास गौरव शाली है। भोपाल तेजी से विकास के साथ आगे बढ़ रहा है। CM शिवराज ने भोपाल से की अपील भोपाल को साफ सफाई में नम्बर 1 बनाना है। नशे से भी भोपाल के युवाओं को दूर रहना है। भोपाल में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जाएगा। हिन्दुस्थान का सबसे अच्छा शहर भोपाल को बनाया जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/cm-in-bhopal-gaurav-diwas.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें