/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-nigam.webp)
हाइलाइट्स
- प्रश्नकाल में पार्षदों द्वारा सात प्रश्न पूछे गए
- सिटी बसें और समग्र आईडी का मुद्दा उठा
- प्रतिनियुक्ति वाले अफसरों को हटाने एकमत
Bhopal Nagar Nigam Meeting 2025 Update: भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में पार्षदों के प्रश्नों और कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति (deputation) का मुद्दा गरमा गया, जिस पर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया।
कांग्रेस पार्षद अजीज कुरैशी ने अधिकारियों पर कोर्ट से स्थगन (stay) आदेश लेकर आने का आरोप लगाया। जिसमें देवेंद्र चौहान और एकता अग्रवाल जैसे अधिकारियों का नाम लिया गया। विशेष रूप से एकता अग्रवाल पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने 6 बार स्थानांतरण होने के बावजूद निगम में अपनी स्थिति बनाए रखी है। MIC सदस्य जितेंद्र ने मांग की कि जिन अधिकारियों का स्थानांतरण हो चुका है, उन्हें तत्काल कार्यमुक्त (relieve) किया जाए।
कुछ अ​धिकारी मलाई खाने आते हैं
सभी बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों की एक राय थी कि कुछ अधिकारी नगर निगम में "मलाई खाने" आते हैं और सालों से प्रतिनियुक्ति पर जमे हुए हैं, जबकि सरकार के आदेशों की अवहेलना हो रही है। कांग्रेस पार्षद सरवर खान ने प्रतिनियुक्ति प्रथा को ही पूरी तरह बंद करने की मांग की, क्योंकि लगातार ऐसे अधिकारियों की संख्या बढ़ रही है।
महापौर, अध्यक्ष, आयुक्त का समर्थन
महापौर मालती राय ने निगम आयुक्त संस्कृति जैन को इस मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने आसंदी से स्पष्ट निर्देश दिए कि तत्काल ऐसे अधिकारियों को कार्यमुक्त किया जाए। निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने आश्वासन दिया कि अधिकारियों पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
सवाल:कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान ने BCLL सिटी बस सेवा का मुद्दा उठाया।
जवाब:BCLL डायरेक्टर मनोज राठौर का जवाब में कहा कि वर्तमान में केवल 60 बसों का संचालन किया जा रहा है। PM ई-बस योजना के तहत केंद्र सरकार से 100 नई बसें मिली हैं। भविष्य में कुल 195 बसों का संचालन किया जाएगा। पहले 368 बसें संचालित होती थीं, लेकिन अब केवल 60 चल रही हैं। यात्रियों की संख्या 1 लाख से घटकर 15 हजार हो गई है। आरटीओ के बकाए पैसे के कारण बसों का संचालन रोका गया है।
सवाल:पार्षद गुड्डू चौहान ने इसे राजधानी के लिए "शर्म की बात" बताया और महापौर व कमिश्नर से इस पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने परिवहन सेवा ठप होने और तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की।
जवाब:आयुक्त संस्कृति जैन ने कहा कल ही एक एग्रीमेंट किया गया है। अगले 1 महीने में 70 बसें सड़कों पर दौड़ना शुरू कर देंगी।
सवाल:कांग्रेस पार्षद नसीम गफूर ने समग्र आईडी से लोगों के नाम काटे जाने का मुद्दा उठाया।
जवाब: अध्यक्ष किसन सूर्यवंशी ने कहा कि KYC के अभाव में कुछ प्रकरण होल्ड पर हैं, उनकी KYC होते ही समस्या दूर हो जाएगी।
जवाब:आयुक्त संस्कृति जैन ने कहा समग्र आईडी की ई-केवाईसी करवाई जा रही है और इसे आधार से जोड़ा जा रहा है। भोपाल की जनसंख्या 28 लाख है। सभी समग्र आईडी धारकों को ई-केवाईसी कराने को कहा गया है, क्योंकि इसके बिना जनता को पेंशन का लाभ नहीं मिल पाएगा। नए वार्डों और क्षेत्रों में जाने पर समग्र पोर्टल पर जानकारी अपडेट की जा सकती है, यह वार्ड प्रभारी की जिम्मेदारी है।
प्रश्नकाल में इन मुद्दों पर पूछे प्रश्न
प्रश्नकाल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) के लिए पानी के प्रस्ताव।
बैरसिया के बांदीखेड़ी में विकसित होने जा रहे इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) के लिए पानी की सप्लाई का प्रस्ताव लाया जाएगा। EMC के निर्माण के लिए ₹371.95 करोड़ की मंजूरी अगस्त में कैबिनेट से मिल चुकी है।
मनुआभान टेकरी स्थित फिल्टर प्लांट से 2 एमएलडी (20 लाख लीटर रोजाना) पानी सप्लाई करने की तैयारी है। इसके लिए 300 मिमी व्यास की 30 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Christian Conversion: सीहोर में ईसाई धर्म अपनाने पर बीमारियां ठीक करने का दावा, बोतलों में तेल और पानी दिया, तीन पर केस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Christian-Conversion.webp)
Madhya Pradesh Sehore Barkhedi Jhagariya Conversion Case: मध्यप्रदेश के सीहोर से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम बरखेड़ी प्रखंड झागरिया में कथित धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि खंडवा और खरगोन के कुछ लोग ग्रामीणों को कथित तौर पर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने और दबाव बना रहे थे। सीहोर नगर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ धर्मांतरण कराने की कोशिश का केस दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें