/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-city-bus.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल में नए साल में भोपाल में दौड़ेगी 100 ई-बसें।
- एक साल में 250 से ज्यादा सिटी बसें बंद, 95 ही चालू।
- सांसद ने बसों की खराब स्थिति को लेकर उठाए सवाल।
Bhopal City Bus Crisis: भोपाल की सिटी बस सेवा बीते एक साल में बुरी तरह चरमरा गई है। शहर में 368 में से केवल 95 बसें ही चल रही हैं। टिकट कलेक्शन विवाद और ऑपरेटरों के मतभेद के चलते 250 से अधिक बसें बंद हो चुकी हैं। सिटी बसों के बंद होने से आम जनता, खासकर महिलाएं, स्टूडेंट्स और नौकरीपेशा लोग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। अब शहर में जल्द से जल्द ई-बसों को चलाने तैयारी है। नगर निगम 100 ई-बसें शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है जिससे आम जनता को राहत मिल सके।
सड़कों से गायब हो रहीं सिटी बसें
राजधानी भोपाल की सड़कों से पिछले एक साल में करीब 250 से ज्यादा सिटी बसें गायब हो चुकी हैं। पहले जहां 368 बसें 25 रूट पर चल रही थीं, अब केवल 95 ही दौड़ रही हैं। रोजाना करीब 1 लाख यात्री इससे प्रभावित हो रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/C3BdJMje-Bhopal-City-Bus-Crisis-1.avif)
पीएम ई-बस सेवा में मिलेंगी 100 बसें
भोपाल में बढ़ते सिटी बसों के संकट के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। नगर निगम ने दावा किया है कि पीएम ई-बस सेवा (PM e-Bus sewa) के फेस-1 में 100 नई ई-बसों को लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अब नए साल में भोपाल की सड़कों पर 100 ई-बसें भोपाल में दौड़ेगी। इसके लिए संत हिरदाराम नगर और कस्तूरबा नगर में डिपो बनाए जा रहे हैं। एक नया बस ऑपरेटर भी चुना जा चुका है।
दूसरे फेज में और 95 ई-बसें आएंगी
पीएम ई-बस सेवा दूसरे चरण में 95 और ई-बसें लाई जाएंगी। इसके लिए आरिफ नगर और कोलार रोड पर नए डिपो निर्माण की योजना है। ऑपरेटर चयन और अन्य प्रक्रियाएं जारी हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-city-bus-E-bus-service-1.avif)
बसें बंद होने का कारण क्या है?
भोपाल में एक साल के भीतर 250 सिटी बसें सड़कों से गायब हो गईं। 25 रूट पर चलने वाली 368 में से अब सिर्फ 95 बसें ही चल रही हैं, जिससे रोज करीब 1 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं।
चार ऑपरेटर थे, अब सबने पीछे खींचे हाथ
पहले BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) के तहत मां एसोसिएट्स, एपी मोटर्स, श्री दुर्गांबा और आई-मोबिलिटी एजेंसियां 25 रूट पर बसें चला रही थीं। सबसे पहले 4 जुलाई 2024 को 'मां एसोसिएट्स' ने 149 बसें बंद कीं। इसके बाद बाकी एजेंसियां भी हटने लगीं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-city-bus-E-bus-service-4.avif)
टिकट कलेक्शन विवाद बना बड़ा कारण
बस ऑपरेटर्स और टिकटिंग एजेंसी 'चलो एप' के बीच प्रति किमी भुगतान को लेकर विवाद शुरू हुआ। कई ऑपरेटर्स ने अपनी बसें खड़ी कर दीं। सबसे पहले 4 जुलाई 2024 को ‘मां एसोसिएट्स’ नामक एजेंसी ने 149 बसों का संचालन बंद कर दिया।
‘चलो ऐप’ से टिकट कलेक्शन विवाद, पेनल्टी और हाईकोर्ट याचिका के चलते ऑपरेटरों ने बसें चलाना बंद कर दिया। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था।
सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा
एक सर्वे रिपोर्ट में सामने आया कि भोपाल जैसे शहर में कम से कम 800 बसें होना चाहिए। लेकिन आज स्थिति ये है कि वर्तमान संख्या इसका आधा भी नहीं है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-city-bus-E-bus-service-3.webp)
सांसद और विधायक ने जताई चिंता
दरअसल, मंगलवार को आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भोपाल की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था खासकर सिटी बसों की बिगड़ती स्थिति पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक के दौरान भोपाल सांसद आलोक शर्मा (Bhopal MP Alok Sharma) ने इस बात पर गहरी हैरानी जताई कि 368 में से केवल 95 बसें ही शहर में चल रही हैं।
उन्होंने नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण से सीधा सवाल किया "कौन-सा ऑपरेटर कितनी बसें चला रहा है? आखिर इतनी बड़ी संख्या में बसें क्यों बंद हुईं, जबकि शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत किया जाना चाहिए?"
सांसद के इस सवाल का समर्थन करते हुए हुजूर क्षेत्र के विधायक भगवानदास सबनानी ने भी चिंता जताई और सिटी बस सेवा को सुधारने की आवश्यकता पर बल दिया।
ये खबर भी पढ़ें...Alirajpur Name Change: एमपी के अलीराजपुर को मिला नया नाम, सरकार ने मान ली सालों पुरानी मांग, जानें क्यों बदला गया नाम
पब्लिक ट्रांसपोर्ट हो मजबूत, फिर शुरू हो 'स्मार्ट पास'
भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि शहर का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम मजबूत होना चाहिए। उन्होंने महापौर कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि जब मैं भोपाल का महापौर था, तब छात्रों, दिव्यांगों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को 'स्मार्ट पास' का लाभ मिला था। उन्होंने सुझाव दिया कि यह सुविधा फिर से शुरू होनी चाहिए, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिलेगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें