Bhopal Muslim Shayar Ram Ghazal;राजधानी भोपाल के रहने वाले मुस्लिम शायर अंजुम बाराबंकवी ने श्री राम पर पर गजल लिखी थी और इसके अवलोकन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आग्रह किया था अब इस पर पीएमओ की ओर से प्रतिक्रिया जाहिर की गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल उनकी गजल को पढ़ा,बल्कि पत्र लिखकर आभार भी व्यक्त किया।
https://youtu.be/qA4rZ9F1evU
अंजुम बाराबंकवी की तारीफ में पीएम ने कहा
पीएम मोदी ने न सिर्फ उनकी गजल को पढ़ा बल्कि पत्र लिखकर आभार भी व्यक्त किया।उन्होंने कहा स्नेहनेहपूर्ण पत्र के माध्यम से अपने विचारों को मुझसे साझा करने के लिए आभार।
अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर अपनी प्रसन्नता को ‘राम ग़ज़ल’ लिखकर अभिव्यक्त करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आप जैसे देशवासियों द्वारा किए जा रहे प्रयास राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे।
ये खबर भी पढ़े.. MP Rail Budget: इंदौर को रेल बजट में मिले 5200 करोड़, ग्वालियर, जबलपुर, खुजराहो स्टेशन हाई-क्लास में होंगे अपग्रेड
पत्र मिलते ही दिया आभार
अंजुम बाराबंकवी ने गजल के अवलोकन लिए चिट्ठी लिखी थी जिस प्रतिक्रिया के रूप पीएमओ की तरफ से अंजुम बाराबंक को पत्र भेजा गया जिसमे पीएम मोदी के हस्ताक्षर भी थे।
फतवा भी मिले तो कोई परवाह नहीं
शायर अंजुम बाराबंकवी ने कहा, श्रीराम पर गजल लिखने के बाद उनके खिलाफ कोई फतवा भी जारी करे, तो उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आजकल हालात ऐसे बना दिए गए है कि वन्देमातरम बोले पर कुछ लोगो को आपत्ति हो जाती है ।
मेरे जीवन में श्रीराम का प्रभाव पढ़ा है
एक इंटरव्यू में अंजुम बाराबंकवी ने बताया की में अवध का रहने वाला हूँ और श्री राम का मेरे जीवन में बहुत प्रभाव पड़ा है राम तो हर अवधवासी के दिलों में हैं जो राम का रहेगा, वो अवध का रहेगा। मुझे वंदेमातरम बोलने से कोई दिक्कत नहीं है कुछ लोग वन्देमातरम बोलने पर कॉम की दुहाई देते है।
अयोध्या में रामलला की स्थापना को हो जायेंगे 1 वर्ष
अयोध्या में भगवन श्री राम की स्थापना को एक वर्ष पुरे हो चुके है जिसकों लेकर चारो और उमंग है इसी उमंग को साहित्य में भी खूबसूरत अंदाज में अंजुम बाराबंकवी ने गजल के रूप में पेश किया
भोपाल में भीख लेने-देने पर बैन: नियम तोड़ने पर BNS के तहत होगी कार्रवाई, भिखारियों से सामान खरीदने पर भी कलेक्टर की रोक
इंदौर की तर्ज पर अब भोपाल को भी भिखारी मुक्त बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही इसके लिए अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस पहल के तहत अब सड़कों पर भीख मांगने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।पूरी खबर पढ़ें