Advertisment

Bhopal Murder Case: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव लेकर थाने पहुंची

Bhopal Murder Case: Wife murdered husband along with lover, reached police station with dead bodyBhopal Murder Case: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव लेकर थाने पहुंची

author-image
Bansal News
Bhopal Murder Case: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव लेकर थाने पहुंची

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 34 वर्षीय एक महिला ने अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमी के साथ मिलकर अपने 40 वर्षीय पति की मंगलवार तड़के अपने ही घर में कथित तौर पर नींद की गोलियां खिलाने के बाद हथौड़े एवं डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी और शव को कार में लादकर थाने लाई। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पिलिस के मुताबिक संगीता मीणा (34) ने अपने प्रेमी आशीष पांडे (32) के साथ मिलकर अपने पति धनराज मीणा (40) की मंगलवार तड़के दो बजे अपने ही घर में हथौड़े एवं डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी। महिला ने पति हत्या करने से पहले उसे नींद की गोलियां भी खिलाई थी।

Advertisment

लंबे समय से था प्रेम-प्रसंग

कटारा हिल्स थाना इलाके के सागर गोल्डन पार्क में अपने पति के साथ किराये पर रहने वाली महिला का सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशीष के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक कुछ समय पहले उसके पति को लग गई थी। महिला के पति ने इसको लेकर पत्नी को कई बार समझाया भी था और दोनों के बीच इसको लेकर आए दिन झगड़े होते थे। भदौरिया ने बताया कि अपने पति से छुटकारा पाने के लिए संगीता ने पांडे के साथ मिलकर योजना बनाई और उसे सोमवार-मंगलवार की रात को नींद की गोलियां खिलाई। नींद आने के बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हथौड़े एवं डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

शव को लेकर पहुंचे थाने
हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने पहले तो उसके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की लेकिन बाद में जब उन्हें एहसास हुआ कि वह पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाएंगे तो दोनों आरोपी खुद मंगलवार दोपहर करीब दो बजे शव को एक कार में लेकर कटारा हिल्स पुलिस थाने के बाहर पहुंच गये और पूरी घटना के बारे में पुलिस को बता कर अपना जुर्म कबूल कर लिया। इन आरोपियों ने शव को बोरे के अंदर रखा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

madhya pradesh murder bhopal Wife killed Husband bhopal news bhopal latest news Bhopal news live bhopal police Bhopal Crime News Bhopal Murder bhopal murder case Bhopal Murder Case today murder case BHOPAL NEWS today Today news Bhopal bhopal double murder bhopal double murder case solved Bhopal farmer murder bhopal minor boy murder case bhopal murder atul lokhande bhopal murder case 2018 bhopal murder case full story bhopal murder case news bhopal murder facebook case bhopal murder news bhopal rape & murder case double murder bhopal double murder in bhopal Madhya Pradesh Murder Case Murder in Car wife murder husband
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें