Advertisment

Bhopal Murder: भोपाल के अयोध्या नगर में इंदौर के स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या, पेट्रोल पंप पर 3 बदमाशों से हुआ था विवाद

Bhopal Murder: भोपाल के अयोध्या नगर में 3 बदमाशों ने इंदौर के स्टूडेंट की चाकू मारकर जान ले ली। पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद बदमाशों ने छात्र पर जानलेवा हमला किया।

author-image
Rahul Garhwal
Bhopal Murder Ayodhya Nagar Indore LLB student dispute petrol pump hindi news

हाइलाइट्स

  • अयोध्या नगर में स्टूडेंट का मर्डर
  • विवाद के बाद 3 बदमाशों ने की हत्या
  • इंदौर से भोपाल घूमने आया था स्टूडेंट
Advertisment

Bhopal Murder: इंदौर से घूमने के लिए भोपाल आए स्टूडेंट की 3 बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। अयोध्या नगर में मिनाल के सामने पेट्रोल भरवाने की बात पर संस्कार बघेले का 3 बदमाशों से विवाद हुआ था। इसके बाद तीनों आरोपियों ने स्टूडेंट पर जानलेवा हमला किया। मारपीट के बाद सीने में चाकू घोंप दिया। अस्पताल में संस्कार ने दम तोड़ दिया।

पेट्रोल पंप पर हुआ विवाद, फिर हमला

संस्कार बघेले इंदौर में एक प्राइवेट कॉलेज से LLB कर रहा था। वो घूमने के लिए भोपाल आया था और अपने दोस्त के यहां ठहरा था। दोनों दोस्त सुबह 5 बजे चाय पीने के लिए बाइक से स्टेशन के लिए निकले थे। दोनों पेट्रोल भरवाने के लिए मिनाल के गेट नंबर-3 के पास बने पेट्रोल पंप पर रुके। उनके बाद एक बाइक पर 3 लोग बैठकर आए और उनसे पहले पेट्रोल डलवाने का दबाव बनाया। संस्कार और उसके दोस्त ने विरोध किया तो उन्होंने हमला कर दिया।

पहले पीटा फिर चाकू मारा

तीनों बदमाशों ने संस्कार और उसके दोस्त पर अटैक कर दिया। दोनों दोस्त बचने के लिए मिनाल गेट नंबर-3 की तरफ भागे। बदमाशों ने संस्कार को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। इसके बाद एक बदमाश ने चाकू निकाला और संस्कार के सीने में घोंप दिया। इसके बाद वे भाग गए। संस्कार को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: इंदौर में नई इलेक्ट्रिक बसें इसी महीने से दौड़ेंगी, इंटरसिटी रूट्स पर भी चलेंगी

आरोपियों की पहचान नहीं

पुलिस के मुताबिक जिस जगह पर हत्या की वारदात हुई वहां पर CCTV कैमरे नहीं थे। पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। आरोपियों की पहचान करके उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

MP में महंगा होगा शपथ पत्र: 500 की जगह हजार में बनेगा किरायानामा, प्रॉपर्टी एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह देने होंगे 5000

Advertisment

MP Rent Property Agreement: मध्यप्रदेश में एग्रीमेंट अब महंगा हो गया है। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में भारतीय स्टांप (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक 2025 पास हो गया। इसके बाद स्टांप ड्यूटी बढ़ जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Bhopal Murder Bhopal Ayodhya Nagar Murder Murder after dispute at petrol pump Indore LLB student murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें