/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-MP-News-1.webp)
Bhopal MP News: नगर निगम सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है। हाउसिंग फॉर ऑल (HFA) के तहत शहर में बनाए गए 21% फ्लैट्स में मकान मालिक नहीं, बल्कि किराएदार रह रहे हैं।
आपको बता दें कि निगम के अमले ने बीते दिन (रविवार) को शहर के 5 प्रोजेक्टों में झुग्गीवासियों और गैर झुग्गी कैटेगरी में दिए गए 3,054 फ्लैट का सर्वे (Housing for All Flat Survey) किया था।
इसमें से 639 यानी कि 21 फीसदी फ्लैट में किराएदार मिले। फिलहाल ये रिपोर्ट सबमिट की गई है। अब निगम की तरफ से इन सभी फ्लैट मालिकों को नोटिस जारी किया जा रहा है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1840639962242261451
निगम के अमले ने इन 5 प्रोजेक्ट का किया सर्वे
भानपुर (Bhanpur)
कोकता (Kokta)
हिनोतिया आलम (Hinotia alam)
मालीखेड़ी (Malikhedi)
राहुल नगर (Rahul nagar)
किराए पर देने से होता है आवंटन रद्द
बता दें कि हाउसिंग फॉल ऑल (Housing Fall All) के तहत दिए जाने वाले फ्लैट झुग्गियों में या फिर किराए से रहने वाले लोगों को यायती दरों पर दिए जाते हैं, लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि इन्हें किराए पर नहीं जा सकता है।
अगर कोई ऐसा करता है, तो उसका आवंटन निरस्त (Bhopal MP News) हो सकता है। वही कई सालों से हजारों से फ्लैट किराए से दिए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक एक बार भी आवंटन निरस्त नहीं किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी: पशु प्रेमी युवती से मारपीट करने का आरोप, आई गंभीर चोटें
किराए से रहने वालों ने भी किराए पर दे रखे फ्लैट
निगम द्वारा किए गए सर्वे में 5 प्रोजेक्ट में झुग्गीवासियों को दिए गए 1293 फ्लैटों में से 267 में मकान मालिक नहीं बल्कि किराएदार मिले हैं। जबकि, 1761 ऐसे लों को फ्लैट दिए गए, जो खुद किराए पर रहते थे। इनमें 372 ने अपने फ्लैट किराए (Bhopal MP News) पर दे रखे हैं।
अभी 13 फ्लैट का सर्वे बाकी
शहर में PM आवास और JNNURM समेत HFA योजना के तहत 18 प्रोजेक्ट हैं, जिनमें 15 हजार फ्लैट हैं। 5 प्रोजेक्ट का सर्वे निगम कर चुका है। बाकी के 13 प्रोजेक्ट का सर्वे किया जाना है। यहां (Bhopal MP News) भी बड़ी संख्या में फ्लैट किराए पर दिए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज: अब 24 घंटे खुला रहेगा भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट, मिलेंगी ये सुविधाएं
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें