/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Municipal-Corporation-zone-8-Ward-Committee-Meeting-President-Kishan-Suryavanshi-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने दिए निर्देश।
- नालों की सफाई और जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश।
- स्ट्रीटलाइटों की मरम्मत और सभी को चालू करने पर जोर।
Bhopal Municipal Corporation Ward Committee Meeting: मानसून के शुरू होते ही जलभराव और नालियों की सफाई व्यवस्था को भोपाल नगर निगम प्रशासन अलर्ट हो गया है। भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी (Kishan Suryavanshi) ने जोन-08 की वार्ड समिति की बैठक में मानसून के मद्देनजर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने नालों-नालियों और सड़कों की नियमित सफाई, स्ट्रीटलाइटों की मरम्मत जैसे जरूरी मुद्दों पर जोर दिया।
बारिश के मद्देनजर गड्ढों की समस्या पर जोर
भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की अध्यक्षता में वार्ड समिति की बैठक माता मंदिर कार्यालय में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जोन-08 के वार्डों में बारिश संबंधित तैयारियों, सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीटलाइट व्यवस्था व नालों की साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए गए।
बैठक में क्षेत्रीय आवश्यकता और जनहित से जुड़े कार्यों पर चर्चा के बाद विकास और जनसुविधा के कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देश गए। बैठक में पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान “गुड्डू”, देवांशु कंसाना और निगम के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Municipal-Corporation-zone-8-Ward-Committee-Meeting-2-300x200.webp)
जलभराव और नालों की सफाई पर चर्चा
नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बैठक में स्पष्ट कहा कि मानसून से पहले सड़कों की मरम्मत और स्ट्रीटलाइट की देख–रेख बेहद जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से स्ट्रीटलाइट समय पर ठीक और चालू रहने सुनिश्चित करने और विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस दौरान सबसे अहम चर्चा शहर के नाला- नालियों की सफाई को लेकर हुई, जिसमें जलभराव के हालात और नालों की सफाई की स्थिति के बारे में चर्चा हुई। इस दौरान जल निकासी बनाए रखने और बेहतर सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके साथ ही अध्यक्ष ने पहले में दिए निर्देशों पर कामों को लेकर जानकारी मांगी।
ये खबर भी पढ़ें...एमपी में बीपीएल पोर्टल बंद, नहीं जुड़ रहे नए नाम, गरीबी रेखा का राशन कार्ड नहीं बनने से कई परिवार परेशान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Municipal-Corporation-zone-8-Ward-Committee-Meeting-3-300x200.webp)
नागरिक सुविधाओं पर विशेष जोर
बैठक में जोन के वार्डवासियों के जरूरतों और जनहित के कार्यों से जुड़े पिछले निर्देशों को लेकर विस्तृत समीक्षा हुई। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने नागरिक सुविधाओं पर विशेष जोर दिया। जलभराव से निपटने के लिए जोन स्तर पर मॉनिटरिंग और आपातकालीन कंट्रोल सिस्टम चालू करने की तैयारी चर्चा हुई।
साथ ही बुजुर्गों व बच्चों की सुरक्षा के लिए डॉग-बाइट रोकने और स्वच्छता पर भी फोकस किया गया। उन्होंने सीवेज लाइनों की मरम्मत, पेड़-पौधों की छंटाई और झाड़ियों की सफाई कराने का निर्देश दिए। साथ ही डॉग-बाइट की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए निर्देशित किया।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP CNG Tax Discount: एमपी नें नहीं मिल रहा सीएनजी वाहनों पर 1% टैक्स छूट का फायदा, कोर्ट जाने की तैयारी में ग्राहक!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/4PKp1iJx-mp-cng-tax-discount-Vehicle-portal-update-delay-zvj-300x187.webp)
MP CNG Tax Discount: मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा 27 मार्च 2025 को लागू की गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वाहनों पर 1 प्रतिशत मोटर व्हीकल टैक्स में छूट देने का घोषणा की गई थी। इसके बाद 28 अप्रैल को परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी पुष्टि भी कर दी थी। इसके बावजूद, ढाई महीने बीत जाने के बाद भी राज्य के वाहन पोर्टल पर यह छूट लागू नहीं हो सकी थी, जिससे गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों और डीलर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें