BMC Bhopal News: भोपाल नगर निगम मार्च 2024 तक देश का पहला वैकल्पिक ऊर्जा का उपयोग करने वाला नगरीय निकाय बन जाएगा। सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना और संचालन से संबंधित कम्पनी के अधिकारियों ने भोपाल नगर निगम (BMC Bhopal News) को आश्वस्त किया है कि 31 मार्च 2024 तक वे निगम को बिजली सप्लाई देने लगेंगे।
नीमच जिले के रामपुर में मिली है बीएमसी को जमीन
मध्य प्रदेश सरकार ने नीमच जिले के रामपुरा में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए 83 एकड़ जमीन भोपाल नगर निगम (BMC Bhopal News) को आवंटित की है। कंपनियां 25 वर्षों तक संयंत्रों का संचालन एवं संधारण करेंगी और भोपाल नगर निगम को बिजली सप्लाई देंगी।
संबंधित खबर: Solar Electricity: सोलर बिजली महंगी हो सकती है, उपभोक्ता देंगे इतना चार्ज
21 मेगावाट का सोलर ऊर्जा और 15 मेगावाट के पवन ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
नीमच के रामपुरा में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए भोपाल नगर निगम (BMC Bhopal News) द्वारा कम्पनियों के साथ मई 2023 में अनुबंध किये गये थे। यहां 21 मेगावाट क्षमता (10.5 M.Wx2) के सोलर ऊर्जा संयंत्र लगाए जा रहे है। साथ ही 15 मेगावाट पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापना का कार्य भी प्रगति पर है।
बीएमसी को होगी हर साल 14 करोड़ की बचत
सोलर ऊर्जा संयंत्र संबंधित कम्पनी भोपाल नगर निगम (BMC Bhopal News) को 3.47 रुपये प्रति यूनिट की दर से प्रतिवर्ष 3.67 करोड़ यूनिट बिजली उपलब्ध कराएगी। इसी तरह पवन ऊर्जा संयंत्र संबंधित कंपनी प्रतिवर्ष 3.30 करोड़ यूनिट बिजली उपलब्ध कराएगी। यह बिजली भोपाल नगर निगम को 4.24 पैसे प्रति यूनिट की दर से दी जाएगी। उक्त दोनों परियोजनाओं के माध्यम से मिलने वाली बिजली से भोपाल नगर निगम (BMC Bhopal News) को लगभग 14 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की बचत होगी।
संबंधित खबर: MP Electricity Rate: मध्य प्रदेश के लोगों को झटका, अप्रैल से 3.86 फीसदी महंगी मिल सकती है बिजली
महापौर ने बीएमसी की टीम के साथ किया निरीक्षण
भोपाल नगर निगम (BMC Bhopal News) महापौर मालती राय ने महापौर परिषद के सदस्य और अधिकारियों के साथ नीमच जिले में स्थापित सौलर एवं विंड एनर्जी संयंत्रों का अवलोकन किया। महापौर ने इस दौरान संबंधित कम्पनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की और दोनो संयंत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
ये भी पढ़ें:
MP News: सोनकच्छ तहसीलदार का वीडियो वायरल, किसान से बोलीं- चूजे हैं ये अंडे में से निकले हुए
Surajpur News: सरपंच सहित 4 लोगों ने जमीन खरीदने के लिए मृत व्यक्ति को कागजों में किया जिंदा
MP Ram Vangaman Path: पहली बार 20 साल पहले आया था श्रीराम वनगमन पथ का सुझाव, जानें अब तक कब क्या हुआ
MP Crime News: भोपाल और रीवा में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म, आरोपियों का पीड़िता से यह रिश्ता