हाइलाइट्स
- बारिश और ब्रीडिंग सीजन में आवारा कुत्ते हुए आक्रामक।
- भोपाल नगर निगम ने जनता के लिए जारी की एडवाइजरी।
- स्ट्रीट डॉग्स की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी।
Bhopal Monsoon Street Dog Advisory: बारिश के दौरान डॉग बाइट की घटनाएं बढ़ जाती हैं। जिसको लेकर भोपाल नगर निगम प्रशासन ने स्ट्रीट डॉग्स को लेकर शहरवासियों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर सावधान रहने की सलाह दी है। एडवाइजरी में कहा गया है कि बारिश का मौसम शुरू होते ही स्ट्रीट डॉग्स आक्रामक हो गए हैं। ऐसे में इनसे दूरी बनाकर चले। नगर निगम ने शहरवासियों से बच्चों को समझाने और स्ट्रीट डॉग्स (Street Dog) से दूरी रखने का आग्रह किया है।
स्ट्रीट डॉग्स से दूरी बनाकर चलें
बता दें कि राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों के काटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिससे बाद प्रशासन ने इन मामलों में गंभीरता दिखाई है। भोपाल नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) ने बारिश में कुत्तों की ब्रीडिंग की वजह से चेतावनी जारी की है। अपर आयुक्त हर्षित तिवारी ने बताया कि इस मौसम में डॉग बाइट की घटनाएं बढ़ जाती हैं। भीगने से इन्हें खुजली‑पिस्सू का रोग होता है, जिससे इन्हें तनाव और आक्रामकता बढ़ जाती है। बारिश में आवारा कुत्ते हिंसक हो गए हैं। से किसी भी व्यक्ति को काट सकते हैं। इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है।
स्ट्रीट डॉग्स से रखें सुरक्षित दूरी
नगर निगम की एडवाइजरी में कहा गया है…
- बच्चों को सावधान करें कि कुत्तों से कुछ दूरी बनाकर चलें।
- झुंड में चल रहे कुत्तों, शेड या वाहन के नीचे छुपे जंगली कुत्तों को डराने की बजाय शांति से चले जाएँ।
- कुत्तों को खाने देने वाले लोगों से आग्रह किया गया है कि वह इसे कम‑भीड़ वाले स्थानों पर ही रखें।
- आवारा कु्त्तों से दूरी बनाकर चलें, उनके साथ छेड़छाड़ न करें।
पेट एडॉप्शन की आवश्यकता
नगर निगम ने पशु प्रेमियों से अपील की है कि वे ‘पेट एडॉप्शन’ मुहिम में भाग लेकर कुत्तों का पंजीकरण कराएं, ताकि उनका बेहतर इलाज और देखभाल सुनिश्चित हो सके।
हेल्पलाइन और शिकायत
अगर किसी इलाके में आवारा कुत्तों की परेशानी हो, तो तुरंत कॉल सेंटर 155304 पर शिकायत करें।
डॉग बाइट की स्थिति में क्या करें?
- काटने पर तुरंत साबुन और पानी से धोएँ।
- कार्बनिक साबुन और एंटीसेप्टिक मरहम लगाएं।
- नजदीकी अस्पताल में जाकर एंटी‑रेबीज टीका लगवाएं।
- भोपाल के जेपी और हमीदिया अस्पताल में निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध है।