/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Municipal-Corporation-imposed-a-fine-of-Rs-5000-on-a-youth-who-urinated-in-a-bada-talab.jpg)
MP News: राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में पेशाब करने वाले युवक अमित कुमार पर नगर निगम ने एक्शन लिया है। निगम ने युवक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही FIR के लिए पुलिस से शिकायत भी की है। अमित कुमार का बड़े तालाब में राजा भोज की प्रतिमा के सामने पेशाब करते हुए वीडियो सामने आया था। इसके बाद बंसल न्यूज डिजिटल ने इस मामले को सबसे पहले उठाया था। बंसल न्यूज डिजिटल की खबर के बाद भोपाल नगर निगम ने अमित कुमार पर एक्शन लिया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1839537122081943913
सीहोर का रहने वाला है अमित कुमार
अमित कुमार का वीडियो सामने आया जिसमें वो फोन पर बात करते हुए बड़े तालाब में पेशाब कर रहा है। एक राहगीर ने उसका वीडियो बनाया था और उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन अमित ने राहगीर की नहीं सुनी। फिर वो अपने दोस्तों के साथ कार में बैठ गया। ये घटना गुरुवार रात की है। शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने कार के नंबर से युवक तक पहुंचकर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इसके अलावा उसके खिलाफ FIR के लिए कोहेफिजा थाने में शिकायत की।
भोपाल सांसद ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
https://twitter.com/Alok_SharmaBJP/status/1839634326759288946
इस मामले को लेकर भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने X पर लिखा कि महापुरुष, सदा हमारे आदर्श और सम्मान का केंद्र बिंदु हैं। उनका आदर हमारे संस्कार हैं, लेकिन भोपाल में महापुरुषों के अपमान की लगातार दूसरी घटना सामने आई है। भोपाल की लाइफलाइन बड़े तालाब पर राजा भोज की प्रतिमा के सामने एक व्यक्ति पेशाब करते हुए वीडियो में नजर आ रहा है। यह अत्यंत निंदनीय है। मैंने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से बात की है। ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो। ऐसी गंदगी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, घटना में जो दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें:MP में पैसिफिक मेटा स्टील करेगा 3200 करोड़ का इन्वेस्टमेंट, बंसल ग्रुप करेगा 1350 करोड़ का निवेश
मुस्लिम समाज ने की युवक को फांसी देने की मांग
अमित कुमार का वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज कमिश्नर कार्यालय पहुंचा। लोगों ने कमिश्नर को ज्ञापन देकर युवक को फांसी देने की मांग की। अल्पसंख्यक विभाग मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शावर खान ने कहा कि हम मांग करते हैं कि उसे फांसी की सजा दी जाए, क्योंकि हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। बड़े तालाब के पानी को हम पीते हैं। इसके अलावा धार्मिक कामों में उपयोग करते हैं, जैसे पूजा और वजू करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें:आंध्र प्रदेश में YSRCP नेताओं के तिरुपति बालाजी मंदिर जाने पर रोक, पूर्व CM जगनमोहन का दौरा रद्द
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें