/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/S5tSqo09-bhopal-nagar-nigam.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल में हैजार्डस वेस्ट कलेक्शन वाहन
- ई-वेस्ट और प्लास्टिक वेस्ट उठाएगा निगम
- शुल्क लेकर मिलेगा निष्पादन प्रमाण पत्र
Bhopal Hazardous Waste Collection: भोपाल नगर निगम स्वच्छता व्यवस्था को नई दिशा देने की तैयारी में है। अब घरों, सरकारी दफ्तरों और निजी संस्थानों से बड़ी मात्रा में हैजार्डस वेस्ट, ई-वेस्ट और प्लास्टिक वेस्ट कलेक्ट करने के लिए विशेष वाहन चलाए जाएंगे। निश्चित शुल्क लेकर ये वाहन कचरे का सुरक्षित निष्पादन करेंगे और प्रमाण पत्र भी जारी करेंगे।
[caption id="" align="alignnone" width="1068"]
Hazardous Waste वह कूड़ा-कचरा है, जो इंसान की सेहत या हमारे आस-पास के पर्यावरण के लिए बहुत जोखिम भरा हो सकता है।[/caption]
विशेष वाहनों से होगा सुरक्षित निष्पादन
फिलहाल डोर टू डोर कचरा वाहनों में एक्सपायर्ड दवाओं जैसे रासायनिक कचरे के लिए छोटा बॉक्स मौजूद है, लेकिन बढ़ती मांग को देखते हुए निगम अब बड़े स्तर पर वेस्ट कलेक्शन की सुविधा देने जा रहा है।
परिषद तय करेगी शुल्क
निगम अफसरों का कहना है कि खर्च का अनुमान तैयार कर परिषद दरें तय करेगी। स्वच्छता के क्षेत्र में इसे नगर निगम का महत्वपूर्ण नवाचार माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- दतिया डीईओ को पद से हटाया: शालेय खेल स्पर्धाओं में गड़बड़ियों की शिकायत के बाद कार्रवाई, जानें नया DEO कौन ?
क्या होता है हैजार्डस वेस्ट
खतरनाक अपशिष्ट (Hazardous Waste) वह कूड़ा-कचरा होता है, जिसमें ऐसी चीजें मिली होती हैं जो इंसान की सेहत या हमारे आस-पास के पर्यावरण के लिए बहुत जोखिम भरी हो सकती हैं। इसे खतरनाक इसलिए कहते हैं क्योंकि इसमें चार में से कोई भी एक खास बात हो सकती है।
यह आसानी से आग (ज्वलनशील) पकड़ सकता है, यह चीजों को गला (संक्षारक) सकता है, यह विस्फोट कर सकता है या गैस छोड़ सकता है या यह जहरीला हो सकता है। यह कचरा ज्यादातर फैक्ट्री, अस्पताल (Hospitals) और कुछ घरों से निकलता है और इसे सुरक्षित तरीके से हटाना बहुत जरूरी होता है ताकि पानी और मिट्टी खराब न हो।
ओंकारेश्वर बंद का दिखा असर: ममलेश्वर लोक विवाद के कारण 2 किमी पैदल चले श्रद्धालु,बाजार-ऑटो-नावें बंद, क्या है पूरा मामला
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Omkareshwar-Protest.webp)
तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में सोमवार (17 नवंबर) का दिन पूरी तरह ठहरा हुआ नजर आया। ममलेश्वर लोक निर्माण के विरोध में नगरवासियों ने तीन दिवसीय ऐच्छिक बंद बुलाया था, जिसका पहला दिन ही बेहद प्रभावी रहा। शहर की सड़कें सुनसान रहीं, दुकानें बंद रहीं और बाजार का पूरा ढांचा ठप हो गया। दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को कई असुविधाओं का सामना करना पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें