Advertisment

Bhopal Municipal Corporation: भोपाल में चुने गए 21 जोन के अध्यक्ष, जानिए आपके जोन की स्थिति

Bhopal Municipal Corporation: भोपाल में चुने गए 21 जोन के अध्यक्ष, जानिए आपके जोन की स्थिति President of 21 zones elected in Bhopal, know the status of your zone

author-image
Bansal News
Bhopal Municipal Corporation: भोपाल में चुने गए 21 जोन के अध्यक्ष, जानिए आपके जोन की स्थिति

भोपाल।नगर निगम परिषद की मीटिंग बुधवार को हुई। इस बीच पक्ष-विपक्ष की बीच जमकर हंगामा हुआ। टैक्स में राहत दिए जाने के मुद्दे पर हंगामे के बीच चर्चा हुई। इस दौरान समितियों के गठन को लेकर भी माहौल गर्म रहा। मीटिंग में विपक्ष के हंगामे के बीच 21 जोन समितियों के अध्यक्ष चुने गए। नगर निगम भोपाल के कोलार क्षेत्र जोन 18 की अध्यक्ष सुनीता गुड्डू भदोरिया और जोन 19 की अध्यक्ष रूमा वीरेंद्र राजपूत को चुना गया। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी जोन-8 से अध्यक्ष बने।

Advertisment

शाम लगभग 4 बजे से शुरु हुए जोन समितियों के चुनाव में पर्षदों ने अध्यक्ष को चुना। जानकारी के अनुसार 21 में सिर्फ 1 समिति कांग्रेस को मिली वहीं 20 पर बीजेपी का कब्जा हुआ है।बता दें की पिछली परिषद के मुकाबले इस बार दो जोन बढ़ाए गए हैं। जिससे कुल जोन की संख्या बढ़कर 21 हो गई, जो पहले 19 थी। एक जोन में 3 से 6 वार्डों को शामिल किया गया है।

नगर निगम भोपाल के कोलार क्षेत्र जोन 18 की अध्यक्ष सुनीता गुड्डू भदोरिया और जोन 19 की अध्यक्ष रूमा वीरेंद्र राजपूत को चुना गया। जोन 8 से किशन सूर्यवंशी पदेन अध्यक्ष, 1 से करिश्मा मारन,20 से ज्योति यादव, 17 से अंजू राजपूत, 3 से शीला पाटीदार, 16 से विकास पटेल को अध्यक्ष चुना गया। अन्य जोन में भी अध्यक्ष चुने गए।

meeting MP news tax relief madhyapradesh news in hindi Bhopal Municipal Corporation Kolar Bhopal Municipal Corporation Election Zone President
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें