Advertisment

Bhopal Route Divert: मोहर्रम पर आज बंद रहेंगे ये रास्ते, परेशानी से बचने के लिए अपनाएं ये रूट

भोपाल में ट्रेफिक पुलिस द्वारा आज मुहर्कम पर रूट डायवर्ट किया गया है। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए आप नया रूट चेक कर सकते है

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Route Divert: मोहर्रम पर आज बंद रहेंगे ये रास्ते, परेशानी से बचने के लिए अपनाएं ये रूट

भोपाल। Bhopal Muharram Route Divert: मोहर्रम में आज भोपाल में ताजियां निकले लाएंगे। इस दौरान अगर आप भी आज किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वाले हैं तो आपको बता दें ट्रेफिक पुलिस द्वारा आज कई जगहों पर रूट डायवर्ट किया गया है। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए आप यहां नया रूट चेक कर सकते हैं।

Advertisment

चार कैटेगरी में डायवर्ट रहेगा रूट (Bhopal Muharram Route Divert)

आपको बता दें आज मोहर्रम के लिए भोपाल पुलिस द्वारा रूट को 4 कैटेगरी में डायवर्ट किया गया है। इन रूट्स पर पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है। जिसमें एयरपोर्ट जाने के लिए भी वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। आपको बता दें दोपहर 12 बजे से VIP रोड पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

ये बदलेंगे रूट

यात्री बसों का डायवर्जन 12 बजे से

  • इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों को हलालपुर बस स्टैंड से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।
  • राजगढ़-ब्यावरा की ओर से हलालपुर बस स्टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें हलालपुर बस स्टैंड पर रुक जाएंगी।
  • हलालपुर से आईएसबीटी और आईएसबीटी से हलालपुर बस स्टैंड आवागमन करने वाली बसें बायपास मार्ग का उपयोग करेंगी।

एयरपोर्ट जाने के लिए

  • भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा, मुबारकपुर चौराहा होकर आ-जा सकेंगे।
  • प्रभात चौराहा, रत्नागिरि, जेके रोड, अयोध्या बायपास, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा से आ-जा सकेंगे।
Advertisment

आम वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

  • नए भोपाल से पुराने भोपाल शहर जाने के लिए रोशनपुरा चौराहा से कंट्रोल रूम, लिली टॉकीज चौराहा, काली मंदिर तलैया, भारत टॉकीज चौराहा, हमीदिया रोड होकर जाएं।
  • बैरागढ़, राजगढ़-ब्यावरा की ओर जाने के लिए भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाएं मुड़कर नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा, मुबारकपुर चौराहा होकर आ-जा सकेंगे।
  • सीहोर-इंदौर की ओर जाने के लिए भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया।
  • भोपाल से सीहोर-इंदौर और राजगढ़-ब्यावरा जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा से जाएं।

Muharram, Bhopal Muharram Route Divert, bhopal Traffice police, new Route, bansal news

Bansal News Muharram bhopal traffice police Bhopal Muharram Route Divert new Route
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें