Advertisment

MP में सर्द हवाओं ने बढ़ाई सर्दी: प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, निवाड़ी में कोहरा; पचमढ़ी और अमरकंटक सबसे ठंडे

MP Weather Update: MP में सर्द हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, निवाड़ी में कोहरा; पचमढ़ी और अमरकंटक सबसे ठंडे

author-image
Manya Jain
MP Weather Update

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में सर्दी के तेवर और तीखे होने की संभावना है। विशेष रूप से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में ठंड का असर और बढ़ने की उम्मीद है, जहां रात के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

इस क्षेत्र के प्रमुख शहरों जैसे ग्वालियर, भिंड और निवाड़ी में घने कोहरे का प्रकोप रहेगा, जिससे दृश्यता पर भी असर पड़ सकता है।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, 20 नवंबर तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना है। ठंडी हवाएं प्रदेश के अन्य शहरों में भी असर डालेंगी। भोपाल, इंदौर और जबलपुर जैसे स्थानों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंडक बढ़ेगी।

 पिछले 24 घंटो का मौसम का हाल

पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा । अधिकतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।

वे ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।

वे ग्वालियर, शहडोल संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।

ये भी पढ़े: झांसी अग्निकांड: 10 मासूमों की दर्दनाक मौत के बाद रोते-बिलखते परिजनों का बुरा हाल, योगी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

सबसे ठंडा रहा पचमढ़ी-अमरकंटक

इसके अलावा, मध्य प्रदेश के पर्वतीय और पर्यटक स्थलों में भी ठंड का प्रकोप अधिक महसूस किया जाएगा। पचमढ़ी और अमरकंटक जैसे स्थान प्रदेश में सबसे ठंडे रह सकते हैं, जहां तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह स्थिति सर्दियों के प्रभाव को और गहरा कर देगी, जिससे लोगों को ठंड से बचने के लिए अधिक सतर्क रहने की जरूरत होगी।

भोपाल में हवा खराब

मध्यप्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक- मध्य प्रदेश के पांच बड़े जिलों की तुलना में शुक्रवार को भोपाल की हवा सबसे खराब रही। जिसका एक्यूआई 230 दर्ज हुआ।

इसके अलावा उज्जैन में 209, ग्वालियर में 201, इंदौर में 178, और जबलपुर में 135 दर्ज हुई।

ये भी पढ़े: MP में सर्द हवाओं ने बढ़ाई सर्दी: प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, निवाड़ी में कोहरा; पचमढ़ी और अमरकंटक सबसे ठंडे

mp weather mp weather update mp weather alert bhopal weather bhopal Weather Update Pink cold Pink Cold in Bhopal Bhopal Temperature
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें