Advertisment

ये गलत है: शादी के कार्ड और विज्ञापन में देवी-देवताओं के फोटो छापना उनका अपमान, पाबंदी के लिए सड़क पर उतरी ये समिति

Bhopal MP News: ये गलत है: शादी के कार्ड और विज्ञापन में देवी-देवताओं के फोटो छापना उनका अपमान, पाबंदी के लिए सड़क पर उतरी ये समिति

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal-MP-News

Bhopal MP News: भोपाल के बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति और आस-पास के रहवासियों ने अखबार, पत्र-पत्रिकाओं, खाद्य पदार्थों और विज्ञापनों के प्रकाशन से देवी-देवताओं की तस्वीरों को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि ये हर कहीं नाली या गंदी जगहों पर पड़े रहते हैं। इससे देवी-देवताओं का अपमान होता है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1835272240788562022

देवी-देवताओं और मंत्रों का होता है अपमान

बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने कहा कि सरकार ने जिस प्रकार से पटाखे के पैकेटों से भगवान के फोटो हटवाए हैं। ठीक उसी प्रकार सरकार को अखबार, पत्र-पत्रिकाओं, खाद्य पदार्थों और विज्ञापनों के प्रकाशन से भी भगवान के चित्रों पर तत्काल रोक लगाना चाहिए।

Bhopal-MP-News

शादी के कार्ड से भी भगवान के फोटो हटाने की मांग

समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने कहा कि धार्मिक आयोजन और शादी के कार्ड से भी सरकार को भगवान के फोटो हटाना चाहिए। इससे हमारे देवी-देवता और मंत्रों का अपमान होता है। हमारी मांग है कि इस विषय पर जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए। जिस प्रकार सरकार अन्य धार्मिक आयोजनों में श्रद्धा भक्ति के भाव के साथ आगे बढ़ रही है, ठीक उसी प्रकार से जनमानस की भावनाओं को समझते हुए भगवान के चित्रों के प्रकाशन पर भी रोक लगाई जाए।

Bhopal-MP-News

प्रदर्शन में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हुईं शामिल

बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति और आसपास के रहवासियों ने इकट्ठा होकर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया, जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल रहे। उन्होंने सरकार से मांग की है अखबार, पत्र-पत्रिकाओं, खाद्य पदार्थों और विज्ञापनों के प्रकाशन से भगवान के फोटो हटाने की मांग की।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में अगले 3 दिन भारी बारिश के आसार, 9 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

Sehore News: सीहोर में आउटसोर्स बिजली कर्मचारी ने किया सुसाइड, विभाग के सुपरवाइजर RK मिश्रा पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

hindi news bhopal news MP news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर controversy over god's photo god's photos should be removed from food items भगवान के फोटो पर विवाद खाद्य पदार्थों से हटाए जाएं भगवान के फोटो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें