Bhopal MP News: भोपाल के बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति और आस-पास के रहवासियों ने अखबार, पत्र-पत्रिकाओं, खाद्य पदार्थों और विज्ञापनों के प्रकाशन से देवी-देवताओं की तस्वीरों को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि ये हर कहीं नाली या गंदी जगहों पर पड़े रहते हैं। इससे देवी-देवताओं का अपमान होता है।
हे राम: खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग पर भगवान की फोटो छापने पर विवाद, इस समिति ने खोला मोर्चा!#MadhyaPradesh #MPNews #news #foodpakaginghttps://t.co/2ejTBMWvwI pic.twitter.com/CgL5UBZBbo
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 15, 2024
देवी-देवताओं और मंत्रों का होता है अपमान
बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने कहा कि सरकार ने जिस प्रकार से पटाखे के पैकेटों से भगवान के फोटो हटवाए हैं। ठीक उसी प्रकार सरकार को अखबार, पत्र-पत्रिकाओं, खाद्य पदार्थों और विज्ञापनों के प्रकाशन से भी भगवान के चित्रों पर तत्काल रोक लगाना चाहिए।
शादी के कार्ड से भी भगवान के फोटो हटाने की मांग
समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने कहा कि धार्मिक आयोजन और शादी के कार्ड से भी सरकार को भगवान के फोटो हटाना चाहिए। इससे हमारे देवी-देवता और मंत्रों का अपमान होता है। हमारी मांग है कि इस विषय पर जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए। जिस प्रकार सरकार अन्य धार्मिक आयोजनों में श्रद्धा भक्ति के भाव के साथ आगे बढ़ रही है, ठीक उसी प्रकार से जनमानस की भावनाओं को समझते हुए भगवान के चित्रों के प्रकाशन पर भी रोक लगाई जाए।
प्रदर्शन में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हुईं शामिल
बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति और आसपास के रहवासियों ने इकट्ठा होकर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया, जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल रहे। उन्होंने सरकार से मांग की है अखबार, पत्र-पत्रिकाओं, खाद्य पदार्थों और विज्ञापनों के प्रकाशन से भगवान के फोटो हटाने की मांग की।
ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में अगले 3 दिन भारी बारिश के आसार, 9 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी