Advertisment

MP News: मध्य प्रदेश के 18 कॉलेजों में शुरू होगें ये डिग्री कोर्स, इन पांच शहरों में खुलेगा पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट

MP AGRICULTURE DEGREE COURSE START: प्रदेश के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों और 18 कॉलेजों में कृषि विज्ञान की पढ़ाई कराई जाएगी।

author-image
Kalpana Madhu
MP News: मध्य प्रदेश के 18 कॉलेजों में शुरू होगें ये डिग्री कोर्स, इन पांच शहरों में खुलेगा पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट

MP AGRICULTURE DEGREE COURSE START: प्रदेश के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों और 18 कॉलेजों में कृषि विज्ञान की पढ़ाई कराई जाएगी। इससे युवाओं को कृषि के क्षेत्र में रोजगार मिलेगा। साथ ही साथ किसानों को खेती के लिए मार्गदर्शन भी मिलेगा।

Advertisment

बता दें कि अगले महीने की एक तारीख से मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (PM College of Excellence) प्रारंभ किए जाएंगे।

कॉलेजों में पर्यटन, विमानन समेत अन्य रोजगारपरक पाठ्यक्रम (employment courses) प्रारंभ किए जाएं। सभी पाठ्यक्रम इसी सत्र से आरंभ किए जाएंगे। अब सीधे तौर पर छात्रों को फायदा होगा।

नए एकडेमिक सेशन से कई नए कोर्स होंगे शुरू

[caption id="attachment_354090" align="alignnone" width="604"]MP NEWS MP NEWS[/caption]

Advertisment

अकादमिक सत्र 2024-25 से BSC कृषि समेत अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रारंभ हों। सभी सरकारी विश्वविद्यालय और 18 स्वशासी कॉलेज (autonomous college) में BSC कृषि प्रारंभ किया जाए। इससे कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे।

पायलट ट्रेनिंग के भी कोर्स होंगे शुरू

बता दें कि देश का पहला हेलीकाप्टर पायलट ट्रेनिंग स्कूल खजुराहो में आरंभ किया गया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, निकटवर्ती विश्वविद्यालय के माध्यम से डिग्री और डिप्लोमा कोर्स की व्यवस्था की जाएगी।

विमानन एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Aviation and Artificial Intelligence) जैसे विषयों की बेहतर शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Advertisment

इंदौर के कॉलेज में भी होगा कोर्स शुरू

इंदौर शहर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय और होलकर साइंस कॉलेज में BSC एग्रीकल्चर का कोर्स शुरू करने के लिए राज्य शासन ने मंजूरी जारी की गई है। कृषि स्नातक का यह पाठ्यक्रम वर्तमान नए सत्र से ही शुरू किया जा रहा है जिसके लिए 50-50 सीटे आवंटित की गई है।

छात्र अब कृषि महाविद्यालय के साथ-साथ परंपरागत विश्वविद्यालय व महाविद्यालय (University and College) में भी कृषि से संबंधित कोर्स की पढ़ाई कर सकेंगे।

अगले महीने से शुरू होंगे पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस

[caption id="attachment_354092" align="alignnone" width="604"]MP NEWS MP NEWS[/caption]

Advertisment

प्रदेश के सभी जिलों में पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेन्स (PM College of Excellence) स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए चयनित महाविद्यालयों में अतिरिक्त पद की भी मंजूरी मिल गई है। ये सभी एक जुलाई से प्रारंभ होंगे और जिले का गौरव होंगे।

विद्यार्थियों को महाविद्यालय आने-जाने के लिए परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए। महाविद्यालय और विश्वविद्यालय (colleges and universities) ऐसी छवि निर्मित की जाएगी कि अन्य राज्यों के बच्चे भी यहां पढ़ने आएं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें