/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Congress-4-3.jpg)
भोपाल। Election Committee. विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब कांग्रेस (Congress) लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। मध्यप्रदेश में लोकसभा सीटों को बढ़ाने के लिए कांग्रेस (Congress) ने दो समितियों का गठन किया है। इसमें पॉलिटिकल कमेटी और इलेक्शन कमेटी शामिल है। इन दोनों ही समितियों की पहली बैठक सोमवार को हुई।
फरवरी में घोषित होंगे प्रत्याशी
चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है। बैठक में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा का बयान सामने आया है। सज्जन ने कहा कि- मध्यप्रदेश कांग्रेस फरवरी में लोकसभा के प्रत्याशी घोषित कर देगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1744330573470937553?s=20
जिताऊ उम्मीदवार को मौका
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि- वरिष्ठ और युवा नेताओं की इन समितियों ने जल्द प्रत्याशियों के नाम डिक्लेयर करने का फैसला किया है। पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी भोपाल आ सकती है और यहीं से नाम डिक्लेयर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी केवल जिताऊ उम्मीदवारों को ही इस चुनाव में मौका देगी।
संगठनात्मक सम्मेलन करेगी कांग्रेस
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस 18 से 24 जनवरी तक एमपी की हर विधानसभा में संगठनात्मक सम्मेलन करेगी। बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस के पार्टी फंड में किस पद का नेता कितना फंड जमा करेगा।
कांग्रेस के दिग्गज हुए शामिल
इस संयुक्त बैठक में कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता शामिल हुए। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्जिय सिंह समेत एमपी कांग्रेस (Congress) के प्रभारी जितेंद्र सिंह इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई।
संबंधित खबर: Congress: कांग्रेस ने 8 राज्यों के लिए बनाई चुनाव समिति, MP में जीतू पटवारी को बनाया समिति का अध्यक्ष
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में विधानसभा चुनाव में हुई हार के साथ-साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। इन दो बैठकों के बाद लोकसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक भी हुई।
कांग्रेस ने बनाई थी चुनाव समिति
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही कांग्रेस (Congress) ने 8 राज्यों के लिए चुनाव समिति का गठन किया था। मध्यप्रदेश में जीतू पटवारी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। सोमवार को होने वाली इसकी पहली बैठक में मध्य प्रदेश चुनाव समिति में शामिल सभी 34 सदस्य शामिल हुए।
ये भी पढ़ें:
Assistant Professor Scam: 33 सहायक प्रध्यापकों की नियुक्ति स्थगित, ABVP ने की शिकायत
Golden Globes 2024 में ‘बार्बी’ और ‘ओपेनहाइमर’ का दबदबा, देखें पूरी Winner लिस्ट
Ayodhya Special Train: रामभक्तों के लिए जाएगी छत्तीसगढ़ से स्पेशल ट्रेन, अरुण साव ने दी जानकारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें