/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-BJP-Sansad-Alok-Sharma-Muslim-statement-controversy.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल BJP सांसद आलोक शर्मा के बयान पर मचा बवाल।
- कार्यक्रम में आलोक शर्मा बोले- भोपाल मुसलमानों का नहीं।
- PCC चीफ जीतू पटवारी ने इसे संविधान विरोधी बयान बताया।
Bhopal BJP Sansad Alok Sharma Muslim statement controversy: भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक शर्मा (Bhopal BJP MP Alok Sharma) के मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान पर सियासी घमासान मच गया है। उन्होंने कहा कि 'ये भोपाल मुसलमानों का नहीं, सम्राट अशोक, राजा भोज, और रानी कमलापति का है।' अब इस बयान को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) ने इसे संविधान विरोधी मानसिकता बताया है। वहीं, मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) ने सांसद शर्मा के बयान का समर्थन करते हुए नवाबी इतिहास को खारिज किया है। इस विवादित बयान ने मध्य प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है।
भोपाल सांसद के बयान से सियासी तूफान
भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक शर्मा के एक बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। करोंद में मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "ये भोपाल मुसलमानों का नहीं, सम्राट अशोक, राजा भोज, प्रतिहार वंश, चंद्रगुप्त मौर्य और रानी कमलापति का है। हमें मिलकर सनातन संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा, "भोपाल का इतिहास हजारों वर्षों पुराना है और इसे हिंदू शासकों की विरासत के रूप में देखा जाना चाहिए।" कार्यक्रम के मंच से बोलते हुए उन्होंने लव जिहाद, शारिक मछली और प्यारे मियां जैसे मामलों का भी जिक्र किया और कहा कि इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जीतू पटवारी बोले– सांसद हैं या सिर्फ बयानबाज?
भोपाल सांसद आलोक शर्मा के विवादित बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी की सोच संविधान और देश विरोधी है। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, “ये सांसद बने हैं या सिर्फ बयानबाज?”
जीतू पटवारी ने सांसद पर निशाना साधते हुए कहा, “आलोक शर्मा की बुद्धि पर तरस आता है। भोपाल सिर्फ किसी एक का नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश और देश के हर नागरिक का है। इस तरह के बयानों से न देश का भला होगा, न आपकी पार्टी का। आपके पाप पूरे हो चुके हैं, अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है।”
पटवारी ने बीजेपी पर डॉ. अंबेडकर और दलित विरोधी होने का भी आरोप लगाया और कहा कि इस तरह की बयानबाजी नफरत फैलाने की कोशिश है।
मंत्री विश्वास सारंग ने किया समर्थन
मप्र सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने सांसद आलोक शर्मा के बयान का समर्थन किया और कहा कि: "मुगलों और नवाबों ने भोपाल पर कब्जा किया था, लेकिन असली भोपाल राजा भोज और रानी कमलापति का है। नवाबों का यहां कोई अधिकार नहीं है।"
ये खबर भी पढ़ें...Deori Nagar Palika: सरकार ने देवरी नपाध्यक्ष नेहा जैन को पद से हटाया, 3 आरोप साबित, विरोध में थे खुद की पार्टी के पार्षद
पहले भी आ चुके हैं ऐसे बयान
यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेताओं ने नवाबी इतिहास पर सवाल उठाए हों। इससे पहले भोपाल नगर निगम के सभापति ने भी नवाब को 'गद्दार' कह दिया था, जिससे विवाद और बढ़ गया था। फिलहाल भोपाल सांसद के बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें