/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-MP-Alok-Sharma-Meeting-BMC-Commissioner-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने ली मीटिंग
अधूरे मकानों पर निगम कमिश्नर को लगाई फटकार
MLA सबनानी ने कई मुद्दों पर जताई नाराजगी
Bhopal MP Alok Sharma Meeting: भोपाल के सांसद आलोक शर्मा राजधानी की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए लगातार बड़ी बैठकें कर रहे हैं। भोपाल सांसद ने मंगलवार को भोपाल जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अधूरे आवास, सड़कों और स्मार्ट मीटर को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। मीटिंग में MLA भगवानदास सबनानी ने भी कई मुद्दों पर नाराजगी जताई।
BMC कमिश्नर को फटकार, PM से होगी शिकायत
मीटिंग में विधायक भगवानदास सबनानी ने कोटरा में हाउसिंग फॉर ऑल के 4090 अधूरे मकानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने निर्माण की क्वालिटी जांचने की बात कही। भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि ये दिसंबर तक कम्प्लीट कर दीजिए। सांसद आलोक शर्मा ने BMC कमिश्नर से पूछा कि 4090 मकान क्यों अधूरे हैं, ये मुझे बताएं। रेरा के नाम पर आप गरीबों के मकान नहीं रोक सकते। ये बात आगे भी प्रधामंत्री को बताऊंगा।
[caption id="attachment_896459" align="alignnone" width="907"]
बैठक लेते भोपाल सांसद आलोक शर्मा[/caption]
नर्मदा जल का इंडिविजुअल कनेक्शन देने के निर्देश
भोपाल में प्राइवेट कॉलोनी और रहवासी लगातार नर्मदा जल के इंडिविजुअल कनेक्शन की मांग कर रहे हैं। भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसके लिए जल्द DPR बनाया जाए।
सिटी बस बंद क्यों ?
[caption id="attachment_896487" align="alignnone" width="889"]
जंग खा रहीं बंद पड़ी सिटी बसें[/caption]
भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने 370 में से सिर्फ 95 सिटी बसें चलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जानकारी मांगी कि किस ऑपरेटर की कितनी बसें चल रही हैं। इतनी संख्या में बसें बंद क्यों हुईं ? पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाना चाहिए। इस मामले में विधायक सबनानी ने सहमति जताई। सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि इसी हफ्ते बैठक करें और रास्ता निकालें। लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
MLA आतिफ अकील ने उठाया जर्जर सड़कों का मुद्दा
MLA आतिफ अकील ने पुराने भोपाल में जर्जर सड़कों का मुद्दा उठाया। महापौर मालती राय ने कहा कि नगर निगम और PWD एक-दूसरे पर बातें ढोलते हैं। सांसद आलोक शर्मा ने कलेक्टर से पूछा कि सड़कें कब तक ठीक करेंगे ? सड़कें किस तारीख तक बनेगी, ये तारीख तय कीजिए।
नियमों के खिलाफ बेची जा रही शराब
कांग्रेस विधायक आतिफ अकील ने मीटिंग में कहा कि नियम के खिलाफ सुबह 5 बजे से भोपाल में शराब बिक रही है। इस पर सहायक आबकारी आयुक्त कोई जवाब नहीं दे पाए। बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि शराब दुकान के पास ओपन बार खुले हैं। पानी गिलास, नमकीन बेचा जा रहा है। इस पर सांसद आलोक शर्मा ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि जांच कराकर शराब दुकान के लाइसेंस निरस्त किया जाए।
लोगों के लिए मुसीबत बने स्मार्ट मीटर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/smart-meter.avif)
बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने बिजली से जुड़े 2 मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि बिजली के पोल ऐसे लगाए हैं, जो सड़क किनारे हैं। कई जगह पर तो बीच में हैं। इस बारे में बिजली कंपनी के BBS परिहार ने कहा कि इसके लिए कमेटी बनाई है। 12 लोकेशन पर पहुंचे हैं। खर्च का एस्टीमेट भी बनाया है। पोल हटाने का नियम कंपनी स्तर पर नहीं होता है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि अब जो भी पोल लगेगा, वे अनुमति से ही होगा। इन पोल को बिजली कंपनी ही हटाएगी। भोपाल सांसद शर्मा ने कहा कि दिशा की बैठक भाषणबाजी की बैठक नहीं है। अगली बार अधिकारी स्तर पर ही बात करेंगे। चीफ इंजीनियर स्तर पर भी बात करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें:भोपाल में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन, मांग- नियमित किया जाए वरना आंदोलन
उत्तर विधायक आतिफ अकील ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका गुंडों को दे दिया है, जो परिवार 8 से 10 हजार महीना कमाता है। उसे हजारों के बिजली बिल मिल रहे हैं। इस पर चीफ इंजीनियर परिहार ने विधायक से कहा कि आप 150 लोग लेकर आए थे। उनमें से सिर्फ 6 ने ही चेक मीटर लगाए। इसके बाद अकील ने कहा कि पुराने शहर में अंडरग्राउंड लाइन डाली जा रही है। इससे सड़कें खुद गई हैं। सांसद ने कहा, कई बार होता है कि कंपनी का ठेका किसी को मिलता है और काम कोई और करता है। इसलिए विधायक अकील की बात से सहमत हूं। स्मार्ट मीटर लगाने वाले सभी लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए। सांसद ने कहा कि जब तक पुलिस, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन की एनओसी नहीं मिल जाती, तब तक नए ट्रांसफॉर्मर नहीं लगेंगे।
MP Govt Promotion Rules 2025: HC ने कहा- याचिका मंजूर या खारिज होने से प्रमोशन पर क्या पड़ेगा असर? दो दिन में मांगा जवाब
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Y7jK3f1e-MP-Govt-Promotion-Rules-2025.webp)
Madhya Pradesh Government Employees Promotion Reservation Rules 2025: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में मंगलवार, 16 सितंबर, 2025 को पदोन्नति में आरक्षण से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई की गई। जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की बेंच ने करीब डेढ़ घंटे दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें