Bhopal Bulldozer Action: मध्यप्रदेश के भोपाल की मोतीनगर बस्ती में शुक्रवार को प्रशासन की जेसीबी चलने से पहले ही लोग अपने मकान और दुकानें हटा रहे हैं। प्रशासन ने शुक्रवार तक बस्ती खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। यहां सुभाषनगर ब्रिज की थर्ड लेन बनाना है, इसलिए मोतीनगर बस्ती खाली कराई जा रही है। इस बस्ती में कुल 384 मकान और 110 पक्की दुकानें थीं, जिन्हें हटाया जा रहा है। गुरुवार, 6 फरवरी को पुलिस ने बस्तीवालों को अनाउंसमेंट करके स्वेच्छा से सामान हटाने की समझाइश थी।
खबर अपडेट हो रही है…