/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Mother-Hostage.webp)
Bhopal Mother Hostage
हाइलाइट्स
- मानसिक रूप से बीमार है बेटा-बेटी
- पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस
- बेटा-बेटी मांगकर खाते-खिलाते थे खाना
MP Bhopal 70 Year Old Mother Hostage Case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र की कल्पना नगर कॉलोनी से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक हृदय विदारक घटना सामने आई है।
दरअसल, एक 70 वर्षीय बुजुर्ग मां को उसके ही मानसिक रूप से कमजोर बेटे और बेटी ने लगभग ढाई साल तक एक कमरे में कैद करके रखा था। पड़ोसियों ने जब लंबे समय तक बुजुर्ग महिला को बाहर नहीं देखा और उनकी स्थिति पर संदेह हुआ, तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। शिकायत मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जब कमरे का दरवाजा खोला गया, तो बुजुर्ग महिला की हालत देखकर पुलिस टीम भी हैरान रह गई।
कैद से छूटते ही फूट पड़ा बुजुर्ग मां का दर्द
पुलिस ने बुजुर्ग महिला को तुरंत बरामद किया और उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। 70 वर्षीय महिला का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में जारी है। पुलिस द्वारा कैद से मुक्त कराए जाने के बाद बुजुर्ग मां का दर्द फूट पड़ा। महिला के पति का कई साल पहले निधन हो चुका है।
खाना मांगकर जीवन यापन कर रहे थे बेटा-बेटी
बेटे का नाम अजय सैनी और बेटी का नाम मीनाक्षी सैनी बताया गया है। दोनों मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। मानसिक कमजोरी के कारण दोनों बच्चे आसपास के लोगों से खाना मांगकर अपना और मां का जीवन यापन कर रहे थे। वह अपनी इन्हीं दो मानसिक रूप से कमजोर संतानों के साथ कल्पना नगर में रहती थीं।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Weather Update: उत्तर में बर्फबारी से मध्यप्रदेश में गिरा पारा, राजगढ़ और इंदौर सबसे ठंडा रहा, भोपाल में 11°C पारा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Update-29.webp)
MP Weather Update 7 November 2025: उत्तरी क्षेत्र में हो रही बर्फबारी से मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात का पारा तेजी से गिरने लगा है। बुधवार-गुरुवार की रात से पूरे प्रदेश में ठंड का प्रभाव बढ़ गया है। राज्य के सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। गुरुवार-शुक्रवार की रात राजगढ़ में सबसे कम 9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें