/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopa.webp)
हाइलाइट्स
- छत से गिरी मां-बेटी की हुई मौत
- हादसा या सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी
- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी महिला
Bhopal News: भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां मां और बेटी छत से नीचे गिरे और दोनों की मौत हो गई। आसपास के लोग दोनों को खून से लथपथ हाल में देखकर सन्न रह गए। अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह हादसा था या आत्महत्या?
कहां और कैसे हुई घटना?
यह दर्दनाक घटना भोपाल की राजवंश कॉलोनी, मित्तल कॉलेज के पास की है। मृतका का नाम गौरी सिसोदिया (30 वर्ष) था, जो अपनी एक साल की बेटी के साथ देर रात छत पर टहलने गई थीं। कुछ ही देर बाद अचानक गिरने की जोरदार आवाज सुनाई दी और जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो मां-बेटी खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई मिलीं।
मौके पर क्या हुआ?
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां गौरी को मृत घोषित कर दिया गया। उनकी एक साल की बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाद में दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
हादसा या आत्महत्या?
पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला हादसा भी हो सकता है और आत्महत्या भी। जानकारी के अनुसार पहले बच्ची गिरी और फिर मां भी उसके पीछे से नीचे आ गिरीं। संभावना यह भी जताई जा रही है कि मां ने बेटी को बचाने की कोशिश की होगी। घटना वेंटीलेशन स्पेस के बीच से गिरने की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
गौरी कौन थीं?
गौरी सिसोदिया मूलत सीहोर की रहने वाली थीं और भोपाल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। परिवार और पड़ोसियों का कहना है कि वह पढ़ाई के साथ-साथ अपनी छोटी बच्ची की जिम्मेदारी भी निभा रही थीं।
खबर अपडेट हो रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-blur-300x189.webp)
चैनल से जुड़ें