/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Love-Jihad-2.webp)
Bhopal Love Jihad
हाइलाइट्स
भोपाल में मॉडल की संदिग्ध मौत
आरोपी कासिम हुसैन पर हत्या का आरोप
पीएम रिपोर्ट में प्रेग्नेंसी का खुलासा, लिव इन में थी
Bhopal Love Jihad: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। जिसमें मॉडल खुशबू अहिरवार संदिग्ध मौत हो गई। बॉयफ्रेंड सोमवार, 10 नवंबर को तड़के इंदौर रोड स्थित भैंसाखेड़ी के एक अस्पताल में युवती को छोड़कर भाग गया। मॉडल की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि खूशबू प्रेग्नेंट थी। उसकी फैलोपियन ट्यूब (गर्भाशय नली) पंक्चर हो गई थी यानी बच्चेदानी की नली फट गई थी। प्रेग्नेंसी कॉम्पलिकेशन के चलते मौत होने की पुष्टि हुई है। वहीं आरोपी कासिम हुसैन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
[caption id="attachment_929202" align="alignnone" width="905"]
मॉडल खुशबू डेढ़ साल से कासिम हुसैन के साथ लिव इन में थी।[/caption]
इससे पहले युवती की मौत की सूचना डॉक्टरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मॉडल के घरवालों का आरोप है कि शादी करने से मना करने पर कासिम हुसैन ने मॉडल खुशबू अहिरवार की हत्या कर दी। साथ ही कहा कि कासिम हुसैन ने पहले हिंदू नाम बताया था। 3 महीने बाद सच्चाई सामने आने के बाद पता चला कि युवक मुसलमान है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/khushboo.webp)
27 साल की मॉडल खुशबू अहिरवार विदिशा की रहने वाली थी।मॉडल के घरवालों का आरोप है कि कासिम हुसैन से शादी करने से मना करने पर उसने मॉडल खुशबू अहिरवार को मौत के घाट उतार दिया।
युवती के परिजन और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गांधी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मृतका के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। युवती के प्राइवेट पार्ट सहित कंधे और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं।
मॉडल खुशबू अहिरवार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी। इंस्टाग्राम पर उसका 'डायमंड गर्ल' नाम से अकाउंट है, जिस पर 12 हजार फॉलोअर्स हैं। इस अकाउंट में खुशबू आए दिन मॉडलिंग से जुड़ी अपनी फोटोज शेयर करती थी।
बीए की पढ़ाई छोड़ी, मॉडल बनी
[caption id="attachment_928976" align="alignnone" width="923"]
मॉडल खुशबू अहिरवार को खुशी वर्मा के नाम से भी जाना जाता था।[/caption]
हेड कॉन्स्टेबल प्रतीक कुमार ने बताया कि खुशबू अहिरवार, जिसे खुशी वर्मा के नाम से भी जाना जाता है, (27) कासिम नाम के युवक के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। कासिम ने उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद भाग निकला। अस्पताल की सूचना पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, खुशबू ने बीए फर्स्ट ईयर के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वह पिछले तीन साल से भोपाल में रह रही थी। यहां उसने कई लोकल ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की है। वह अपनी मां से हमेशा आगे बढ़ने की बात करती थी। पार्ट टाइम जॉब करके अपना खर्च चलाती थी।
कासिम ऑटो से लेकर अस्पताल पहुंचा था
आरोपी कासिम ने युवती को हरे रंग के सीएनजी ऑटो में अस्पताल पहुंचाया था। अकेले स्ट्रेचर पर खुशबू को लिटाने के बाद वह अंदर गया। वहां आरोपी ने अस्पताल के रिकॉर्ड में खुद को खुशबू का दोस्त बताया। उसने अपना मोबाइल नंबर भी दिया। आरोपी ने युवती के परिवार वालों को भी फोन किया और कहा कि उज्जैन से लौटते समय बस में खुशबू अचानक से अकड़ने लगी, इसलिए उसे अस्पताल लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई।
[caption id="attachment_929194" align="alignnone" width="881"]
कासिम सीएनजी ऑटो से मॉडल को अस्पताल लेकर पहुंचा था।[/caption]
[caption id="attachment_929195" align="alignnone" width="898"]
मॉडल को ऑटो से उतार कर अस्पताल में ले जाते हुए।[/caption]
[caption id="attachment_929196" align="alignnone" width="913"]
मॉडल खुशबू का स्ट्रेचर से इलाज के लिए ले जाते हुए।[/caption]
कासिम ने मां से कहा था- आपकी बेटी मेरे साथ है
मृतका की मां लक्ष्मी अहिरवार ने बताया कि तीन दिन पहले कासिम ने कॉल किया था। उसने कहा था कि मैं मुसलमान हूं... लेकिन आपकी बेटी मेरे साथ है। आप चिंता मत करो। मैं उसे लेकर उज्जैन जा रहा हूं।
बेटी ने भी बात कर बताया था कि आप चिंता मत करो, कासिम अच्छा लड़का है, मैं उसके साथ हूं। आप परेशान मत होना। बाद में हमें पता चला कि बेटी कासिम के साथ रिलेशन में थी। बेटी को वही चिरायु अस्पताल लेकर पहुंचा था। उसी ने बेटी का मर्डर किया है।
[caption id="attachment_929001" align="alignnone" width="902"]
मॉडल खुशबू अहिरवार के परिजन ने लगाया हत्या का आरोप।[/caption]
[caption id="attachment_929002" align="alignnone" width="904"]
मॉडल खुशबू अहिरवार।[/caption]
मां बोली-पीट-पीटकर बेटी की हत्या की गई
मां ने बताया कि पुलिस का कहना है कि दोनों उज्जैन से भोपाल आ रहे थे। रास्ते में बेटी की तबीयत बिगड़ गई, तो कासिम ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचा था। बेटी को बेहोश देखकर वह वहां से भाग गया। हमें इंसाफ चाहिए, बेटी की हत्या करने वाले को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
मां लक्ष्मी अहिरवार ने कहा- उसकी बॉडी पर चोटों के निशान हैं। हर जगह नीले निशान हैं। चेहरे पर सूजन है। यहां तक कि प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान हैं। बेरहमी से पीट-पीटकर बेटी की हत्या की गई है।
[caption id="attachment_929004" align="alignnone" width="744"]
मॉडल खुशबू अहिरवार।[/caption]
दिवाली पर घर आई थी, बीस दिन रही
मां ने बताया कि खुशबू दीपावली पर मंडीबामोरा स्थित घर आई थी। 3 नवंबर को घर से भोपाल आने का बोलकर निकली थी। यहां आने के बाद उसने अपनी बहन को प्रेमी के संबंध में कॉल पर बताया था। इससे पहले तक किसी को कासिम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
हम बेटी को रोक-टोक भी नहीं कर सके, क्योंकि बीते तीन दिन से उसका कोई कॉल नहीं आया। कासिम का नंबर पर लगाने पर उसने कॉल पिक नहीं किया।
ये भी पढ़ें: सीएम मोहन ने 72 सीटर हवाई सेवा का किया शुभारंभ, रीवा से अब सीधी फ्लाइट दिल्ली के लिए
Ladli Behna Yojana Kist 2025: लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म, इस दिन खातों में आएंगे 1500 रुपए
Ladli Brahmin Yojana 12 November 2025: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत अब लाभार्थियों को मिलने वाली मासिक सहायता राशि को बढ़ाकर ₹1,500 प्रति माह कर दिया गया है। राज्य मंत्रिमंडल ने सोमवार, 10 नवंबर 2025 को इस संबंध में बड़ा फैसला ले लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
भोपाल में फिर लव जिहाद का मामला, पोस्ट मार्टम में बड़ा खुलासा...प्रग्नेंट थी मॉडल खूशबू, आरोपी कासिम को हिरासत में लिया
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ladli-Behna-Yojana-Kist-2025.webp)
चैनल से जुड़ें