हाइलाइट्स
- भोपाल में लापता युवक का शव मिलने के परिजनों का हंगामा
- परिजनों ने घेरा थाना, पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप
- बहन का दावा: भाई की हत्या के बाद बॉक्स में लाश ले गए आरोपी
Bhopal News: भोपाल के तीन दिनों से लापता युवक का शव डैम में मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान कमला नगर थाना क्षेत्र के शबरी नगर निवासी लालू यादव उर्फ अर्जुन के रूप में हुई है। युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कमला नगर थाने का घेराव किया। इस दौरान परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या एक कैफे संचालक शुभम नागेश्वर ने की है, हत्या के बाद आरोपी बॉक्स में लाश ले गए थे, जिसका CCTV भी सामने आया है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही की भी बात सामने आई है।
परिजनों का हंगामा, थाने का किया घेराव
लापता हुए युवक लालू की मौत की खबर लगते ही आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने कमला नगर थाने का घेराव कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो युवक की जान बचाई जा सकती थी। परिजनों ने कैफे संचालक शुभम नागेश्वर पर हत्या का आरोप लगाया है।
भाई की हुई है हत्या, बॉक्स में लाश ले गए आरोपी
मृतक की बहन ममता यादव ने बताया कि 19 मई की रात उसके भाई को नेहरू नगर के पलक कॉम्प्लेक्स स्थित एक कैफे में बुलाया गया था। यह कैफे शुभम नागेश्वर का है। ममता के अनुसार, “रात 12:19 बजे के सीसीटीवी फुटेज में भाई लालू को कैफे में जाते हुए देखा गया और बाद में बॉक्स में उसकी लाश ले जाते हुए देखा गया है। रात तीन बजे के फुटेज में चार-पांच लड़के बॉक्स में कुछ उठाकर ले जाते दिख रहे हैं। इस बॉक्स में मेरे भाई की लाश थी। शुभम ने ही भाई लालू को फोन कर कैफे बुलाया था।
सीसीटीवी फुटेज दिए, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने दो दिन पहले ही पुलिस को संदेहियों की सीसीटीवी फुटेज सौंप दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मृतक लालू की बहन ममता यादव का कहना है कि पुलिस उन्हें ही टालती रही और आरोपियों से पूछताछ नहीं की गई।
सीसीटीवी फुटेज में क्या है…
ममता यादव के अनुसार, कैफे के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में रात करीब तीन बजे कुछ युवक एक बॉक्स को कार में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें शुभम भी शामिल है। इस फुटेज में शुभम की शर्ट और जूते मृतक के समान हैं, लेकिन पैंट अलग है। यह स्पष्ट करता है कि घटना सुनियोजित थी।
ये खबर भी पढ़ें… MP में फिर मानवता शर्मसार: कर्ज नहीं चुकाने पर दलित युवकों को पीटा, मुंह काला कर गांव में घुमाया, पहनाई जूतों की माला
युवक की मौत पर परिजनों में आक्रोश
मृतक की बहन ममता यादव ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती और आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता पर गहरी नाराजगी जताई और थाने का घेराव किया। उनका कहना है कि अगर पुलिस पहले ही कदम उठाती तो युवक की जान बचाई जा सकती थी।
पुलिस ने मामले में लिया संज्ञान
मामले में ACP चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि बिलकिसगंज थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसकी पहचान अब गुमशुदा युवक अर्जुन यादव के रूप में हुई है। मर्ग कायम कर लिया गया है और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Railway News: MP के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब 26 मई से हर दिन चलेगी यह इंटरसिटी ट्रेन, रंग लाई सिंधिया की मेहनत
Bhopal Railway News: भारतीय रेलवे यात्री सेवाओं में लगातार विस्तार कर रहा है। अब रेलवे ने मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों को राहत देते हुए भोपाल-ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Gwalior-Bhopal Superfast Express) को डेली चलाने का फैसला लिया है। अब यह इंटरसिटी ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलेगी। इस ट्रेन को डेली करने की मांग लंबे समय से हो रही थी, जो आखिरकार पूरी हो गई है। रेल प्रशासन का यह फैसला खासतौर पर ग्वालियर, गुना, शिवपुरी और भोपाल जैसे शहरों के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…