हाइलाइट्स
-
भोपाल में बिजली गुल होने से हादसा
-
मिसरोद में लिफ्ट में फंसा बच्चा
-
सदमे में पिता की हार्ट अटैक से मौत
Bhopal Misrod Lift Heart Attack: भोपाल के मिसरोद में बिजली गुल होने की वजह से एक बुरी खबर सामने आई। जाटखेड़ी इलाके की एक मल्टी में लाइट जाने पर 8 साल का बच्चा लिफ्ट में फंस गया। पिता को इस बात का पता चला तो वे जनरेटर चलाने के लिए गार्ड रूम की ओर भागे। अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और वे बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया।
परिजन बोले- जनरेटर से करंट लगा
शुरुआती जांच में ये माना जा रहा है कि ऋषिराज की मौत हार्ट अटैक से हुई है। वहीं परिजन का कहना है कि जनरेटर चालू करते वक्त उन्हें करंट लगा जिससे उनकी मौत हुई है। पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह पता चलेगी।
इंश्योरेंस और प्रॉपर्टी का काम करते थे ऋषिराज
51 साल के ऋषिराज भटनागर जाटखेड़ी की निरूपम रॉयल फार्म विला कॉलोनी के टॉवर नंबर 1 के फ्लैट नंबर 307 में रहते थे। वे इंश्योरेंस और प्रॉपर्टी का काम करते थे। ऋषिराज के परिवार में पत्नी, 2 बेटे हर्षित और देवांश थे। मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे देवांश लिफ्ट से अपने फ्लैट में जा रहा था। अचानक लाइट चली गई और देवांश फंस गया।
जनरेटर चालू करने भागे थे ऋषिराज
8 साल के बेटे के लिफ्ट में फंसने पर ऋषिराज घबरा गए। वे गार्ड रूम की तरफ भागे। जोर-जोर से चिल्लाए कि जनरेटर चालू करो, देवांश लिफ्ट में फंस गया है। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। करीब 3 मिनट बाद लिफ्ट चालू हुई तो देवांश सुरक्षित बाहर आ गया। परिजन ऋषिराज को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
मध्यप्रदेश में 53 DSP और असिस्टेंट कमांडेंट के ट्रांसफर, कई शहरों के CSP-ACP बदले, देखें लिस्ट
MP Police DSP Transfer: सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस के 53 उप-पुलिस अधीक्षक (DSP) और सहायक सेनानी (असिस्टेंट कमांडेंट) स्तर के पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग से मंगलवार, 27 मई की शाम जारी ट्रांसफर लिस्ट में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सतना, रतलाम, रीवा और सागर सहित कई शहरों में तैनात CSP और ACP को इधर से उधर किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…