
हाइलाइट्स
- मिसरोद कैफे पर 20 नकाबपोशों का हमला
- दो संदेही पुलिस के रडार पर, पूछताछ जारी
- तीन थानों की टीमें कई एंगल पर जांच
Bhopal Cafe Attack: भोपाल के मिसरोद इलाके में मंगलवार (18 नवंबर) देर रात मैजिक स्पॉट कैफे पर नकाबपोशों ने जमकर उत्पात मचाया। करीब 20 से ज्यादा नकाबपोश हमलावर महज दो मिनट में कैफे में घुसे और तलवार तथा डंडों से जमकर तोड़फोड़ कर भाग निकले। घटना के तुरंत बाद सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गए और पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें मौके पर लगाई। शुरुआती जांच में पुलिस इस वारदात को किसी रंजिश के साथ के साथ जोड़कर देखा और आखिर में यही बात सही भी निकली। यह हमला कॉलेज में वर्चस्व कायम करने और पुरानी रंजिश के कारण हुआ।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1990982405390545133?s=20
कैफे में की गई तोड़फोड़
डीसीपी जोन 2 विवेक सिंह के अनुसार, हमलावरों की हरकतों को देखने पर साफ नजर आता है कि उनकी मंशा किसी तरह की लूट नहीं थी। वे सीधे अंदर आए, तोड़फोड़ की और निकल गए। न कोई सामान छीना गया, न कैश काउंटर को निशाना बनाया गया। इससे पुलिस को यह शक मजबूत हुआ कि पूरा मामला पुरानी रंजिश या किसी निजी विवाद से जुड़ा हो सकता है। कैफे संचालक सक्षम गिरि ने भी एफआईआर में कुछ नाम लिखाए थे, लेकिन स्पष्ट कारण देने से बच रहे थे।
[caption id="attachment_933714" align="alignnone" width="1055"]
पुलिस दो संदेहियों से लगातार पूछताछ कर रही है।[/caption]
दो संदेहियों से पूछताछ
घटना के बाद दर्ज हुई एफआईआर में जिन नामों का उल्लेख था, उनके आधार पर पुलिस ने दो लोगों को राउंड अप किया है। डीसीपी विवेक सिंह के मुताबिक, दोनों संदेहियों से लगातार पूछताछ की। हमले की गंभीरता को देखते हुए मिसरोद, बागसेवनिया और कटारा हिल्स थानों की संयुक्त टीमें बनाई गईं। ये टीमें अलग-अलग एंगल पर काम कर रही थीं, जिनमें सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, संदिग्धों के रूट मैप का अध्ययन, स्थानीय विवादों की पड़ताल और कैफे से जुड़े पुराने मामलों की जांच शामिल थे। पुलिस की सभी टीमें लगातार फील्ड में जुटी थीं।
ये भी पढ़ें- Bhopal Electricity Bill: भोपाल में बिजली बिल भुगतान का नया रास्ता, अब डाकघर और IPPB में भी कर सकेंगे भुगतान
एफआईआर में पांच नामजद
कैफे संचालक सक्षम गिरि ने योगी, निखिल, अभिषेक सहित पांच लोगों को नामजद किया था और साथ ही अज्ञात आरोपियों पर भी मामला दर्ज कराया है।
पुरानी कॉलेज रंजिश की कड़ी सामने आई
भोपाल के मैजिक कैफे में हुई तोड़फोड़ के पीछे कॉलेज के दो छात्र गुटों की पुरानी रंजिश सामने आई है। 16 नवंबर को योगी नाम के छात्र को अभिषेक राजपूत और उसके साथियों ने पीटा था, जिसकी FIR कटारा हिल्स थाने में दर्ज हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए योगी ने अपने साथियों के साथ कैफे पर हमला किया। कैफे का संचालक अभिषेक का दोस्त बताया जा रहा है। घटना के बाद शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और तीन संदिग्धों को राउंडअप किया गया। हमले के समय अभिषेक और कैफे संचालक दोनों मौके पर मौजूद नहीं थे। कॉलेज में वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों में यह विवाद हुआ है।
MP Weather Update: कई जिलों में शीत लहर और तापमान में भारी गिरावट, आधे प्रदेश में कोल्ड वेव का अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gx5CD6ve-MP-Weather-Update-7.webp)
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड अब लोगों का सताने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहा, लेकिन तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। यानी ठंड लगातार बढ़ रही है और प्रदेश के अधिकतर जिलों में शीतलहर का असर दिखाई दे रहा है। IMD ने राज्य के आधे से ज्यादा पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें