/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Vishwas-Sarang-Chhath-Ghat-.webp)
Bhopal Vishwas Sarang Chhath Ghat
Bhopal Vishwas Sarang Chhath Ghat: मध्यप्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को राजधानी के प्रमुख छठ घाटों की तैयारियों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री सारंग ने नरेला विधानसभा के अन्ना नगर शाखा ग्राउंड, सुभाष नगर दुर्गा मंदिर, एकतापुरी पार्क, राजेंद्र नगर, करोंद व संजीव नगर पर बने छठ पूजन सूर्य कुंडों का निरीक्षण किया।
उन्होंने घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री सारंग ने कहा कि छठ पूजा एक समानता और सद्भाव का पर्व है और सम्पूर्ण प्रदेश में हर्ष और उल्लास के साथ सनातन धर्म के हर त्यौहार मनाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान माताओं और बहनों के लिए सभी सुविधाएँ सहज रूप से उपलब्ध हों और व्यवस्थाएं पूरी तरह सुव्यवस्थित रहें।
[caption id="attachment_918800" align="alignnone" width="1211"]
Bhopal Vishwas Sarang Chhath Ghat[/caption]
निरीक्षण के दौरान प्रशासन और अधिकारियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे। मंत्री सारंग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था होनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
[caption id="attachment_918780" align="alignnone" width="1132"]
Bhopal Vishwas Sarang Chhath Ghat[/caption]
सूर्य कुंडों का निर्माण
नरेला विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ष छठ मैया और भगवान सूर्य देव का महापर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में भोजपुरी समाज के नागरिक रहने के कारण इस पर्व का महत्व और बढ़ जाता है। उनकी आस्था को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थानों पर छठ पूजन के लिए सूर्य कुंडों का निर्माण करवाया गया है। महिलाएं इन कुंडों पर पहुँचकर पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य देती हैं और अपना व्रत पूर्ण करती हैं।
मंत्री सारंग गोवर्धन पूजा पर की गौ पूजा
[caption id="attachment_918799" align="alignnone" width="1211"]
Bhopal Vishwas Sarang Chhath Ghat[/caption]
गोवर्धन पूजा के अवसर पर नरेला विधानसभा अंतर्गत अन्ना नगर स्थित गौशाला में विश्वास सारंग ने विधिवत पूजा-अर्चना की और गौमाता को ग्रास अर्पित किया। मंत्री ने कहा कि गौमाता पूज्य हैं और वेदों में उन्हें विशेष प्रतिष्ठा प्राप्त है। उन्होंने बताया कि गौ पालन और संवर्धन केवल धार्मिक कर्तव्य नहीं बल्कि सामाजिक आवश्यकता है, जिसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने सभी से अपील की कि गौ पालन और सेवा को अपने जीवन का अंग बनाएं।
बिहार चुनाव पर बोले: NDA की जीत निश्चित
निरीक्षण के दौरान मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बिहार चुनावों को लेकर भी अपना दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने कहा कि बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनने वाली है, क्योंकि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार का विकास देखा है।
सारंग ने कहा कि बिहार के हर क्षेत्र में पीएम मोदी के विकास और नीतीश कुमार के सुशासन ने लोगों को आकर्षित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए सरकार में कानून व्यवस्था सशक्त हुई है, जबकि लालू यादव के शासनकाल में बिहार ने जंगलराज का अनुभव किया था। जनता अब फिर से जंगलराज नहीं चाहती।
ये भी पढ़ें: Indore: CM यादव ने रेशम केंद्र गौशाला में पारंपरिक विधि-विधान से की गावर्धन पूजा..
त्योहार और विकास का संदेश
मंत्री ने यह भी जोर दिया कि छठ पूजा जैसे त्यौहार केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि समाज में सद्भाव, समानता और भाईचारे का संदेश भी देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा और सुविधा का अनुभव हो और त्योहारों का आनंद बिना किसी बाधा के मनाया जा सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें