Advertisment

Bhopal Officer Death Mystery: खनिज अधिकारी की संदिग्ध मौत का मामला उलझा, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में नहीं हुआ खुलासा

भोपाल में सहायक खनिज अधिकारी संजय सोलंकी की रहस्यमयी मौत का मामला उलझते जा रहा है।

author-image
Vikram Jain
Bhopal Officer Death Mystery: खनिज अधिकारी की संदिग्ध मौत का मामला उलझा, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में नहीं हुआ खुलासा

Bhopal Officer Death Mystery: भोपाल में सहायक खनिज अधिकारी संजय सोलंकी की रहस्यमयी मौत का मामला उलझते जा रहा है। अधिकारी संजय सोलंकी घायल हालात में RRL तिराहे पर मिले थे, उन्हें AIIMS में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना से जुड़े कई पहलू जांच में आए हैं, जहां उनकी गाड़ी लगभग दो किलोमीटर दूर, मोबाइल फोन पास पार्क में मिला और आसपास के CCTV बंद मिले, जिससे मामला और पेचीदा बन गया है। मामले में शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अब पुलिस ने दो टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

खनिज अधिकारी की संदिग्ध मौत

भोपाल में 50 वर्षीय खनिज अधिकारी संजय सोलंकी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वे मई 2025 में इंदौर से ट्रांसफर होकर भोपाल आए थे और अकेले रहते थे। वे सोमवार-मंगलवार की रात में RRL तिराहे के सामने गंभीर घायल मिले थे। उन्होंने पत्नी को फोन भी किया, लेकिन रिसीव नहीं किया। राहगीर ने उन्हें खून से लथपथ हालत में देखा और एंबुलेंस को सूचना दी। उन्हें तुरंत ही एम्स पहुंचाया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने एक्सीडेंट में घायल होने की आशंका जताई है।

publive-image

दूर-दूर मिले कार और मोबाइल

पूरा मामला बाग सेवनिया थाना क्षेत्र से सामने आया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस को प्रारंभिक रूप से घटनास्थल पर न तो कार मिली और न ही मोबाइल। बाद में तलाशी के दौरान उनकी कार 1100 क्वार्टर मंदिर के पास खड़ी पाई गई, जबकि मोबाइल घटनास्थल से कुछ दूरी पर जमीन पर पड़ा मिला। मोबाइल फोन E -4 पार्क के किनारे मिला है। जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। मामले में जांच करते हुए पुलिस ने आसपास के CCTV खंगाले हैं, जांच में 1100 क्वार्टर के कैमरे बंद मिले है।

ये खबर भी पढ़ें... उमरिया में 7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, सहयोगी भी पकड़ाया

Advertisment

सड़क पर घायल में मिले थे सोलंकी

पुलिस के अनुसार, संजय सोलंकी के शरीर पर सड़क पर घिसटने से कई जगह खरोंच और गहरी चोटों के निशान पाए गए। एक राहगीर ने उन्हें घायल अवस्था में देखा और तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस में सवार सोलंकी ने कर्मचारी से अपनी पत्नी से बात कराने की गुहार लगाई, लेकिन उस समय फोन रिसीव नहीं हो सका। कुछ देर बाद जब पत्नी ने कॉल बैक किया तो उन्हें बताया गया कि उनके पति का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें गंभीर हालत में एम्स भोपाल (Bhopal AIIMS Hospital) में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पत्नी सुबह भोपाल पहुंच गईं, लेकिन तब तक सोलंकी की मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार अधिकारी संजय सोलंकी का तबादला तीन माह पहले इंदौर से भोपाल हुआ था। वे अकेले मिसरोद की निखिल कॉलोनी में रहते थे। उनकी पत्नी इंदौर में प्रोफेसर हैं। पत्नी और बच्चे इंदौर में रहते हैं। फिलहाल, पुलिस उनके मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना से पहले या दौरान उन्होंने किससे बातचीत की थी। साथ ही पुलिस ने मामले में जांच के लिए टीमें बनाई हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment
bhopal news bhopal police Bhopal Accident AIIMS BHOPAL bhopal aiims hospital Mining Officer Death Case Bhopal mining officer death case mining officer Sanjay Solanki Mysterious death Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें