Advertisment

Bhopal Metro : भोपाल मेट्रो का कार्य प्रगति पर है, 25 दिसंबर तक रूट डायवर्ट रहेगा

author-image
Bansal News
Bhopal Metro : भोपाल मेट्रो का कार्य प्रगति पर है, 25 दिसंबर तक रूट डायवर्ट रहेगा

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो का कार्य प्रगति पर है। केंद्रीय विद्यालय के पास मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां सड़क यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए 25 दिसंबर 2022 तक के लिए रूट डायवर्ड किया गया है। यहां प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहा से लेकर एसबीआई बैंक तिराहा की ओर आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

Advertisment

यातायात किस तरह रहेगा? यहां रूट मैप देखें। -

publive-image

ऐसे जाएं एमपी नगर से सुभाष नगर

भोपाल मेट्रो के कार्य के चलते प्रेस काम्प्लेक्स तिराहा से एसबीआई बैंक तिराहे तक का मार्ग अवरुद्ध रहेगा। जिसके चलते एमपी नगर से सुभाष नगर के लिए ट्रैफिक परिवर्तित कर दिया गया है। जिसके चलते छोटे वाहन सुभाष नगर से होते हुए एमपी नगर के लिए इनकम टैक्स ऑफिस तिराहा, निर्माण सदन, बीएसएनएल ऑफिस के बाद प्रेस काम्प्लेक्स होते हुए एमपी नगर जा सकेंगे। ठीक इसी तरह एमपी नगर से सुभाष नगर के लिए यातायात की व्यवस्था की गई है। वहीं बड़े वाहनों, जैसे- बसें व अन्य सुभाष नगर से एमपी नगर के लिए इनकम टैक्स ऑफिस तिराहा से होते हुए केंद्रीय विद्यालय, ईओडब्ल्यू ऑफिस, प्रेस काम्प्लेक्स तिराहा से एमपी नगर के लिए निकल सकेंगे।

यह मार्ग रात में बंद रहेगा

उधर, फ्लायओवर कार्य के निर्माण के चलते मानसरोवर काम्प्लेक्स तिराहा से लेकर प्रगति चौराहा तक के लिए मार्ग रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक 15 दिनों के लिए 11 दिसंबर तक डायवर्ट रहेगा।

bhopal Bhopal Metro bhopal metro route divert Route divert will remain in Bhopal till December 25 route will be diverted Route will be diverted for Bhopal Metro Route will remain diverted in Bhopal Route will remain diverted till 25 December
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें