Advertisment

Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो कब होगी शुरू, विधायक भगवानदास सबनानी ने कर दिया साफ, इस तारीख से पहले दौड़ने लगेगी ट्रेन

Bhopal Metro News: मेट्रो के निरीक्षण के बाद विधायक भगवानदास सबनानी ने बताया कि मेट्रो का काम तेज गति से चल रहा है। bhopal metro kab chalu hogi

author-image
Kushagra valuskar
Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो कब होगी शुरू, विधायक भगवानदास सबनानी ने कर दिया साफ, इस तारीख से पहले दौड़ने लगेगी ट्रेन

भोपाल मेट्रो। (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स
  • 15 अगस्त से एम्स से सुभाष नगर तक शुरू हो जाएगी मेट्रो।
  • कई चरणों में इस रूट का ट्रायल रन हुआ।
  • मेट्रो के निरीक्षण के बाद विधायक भगवानदास सबनानी का बयान।
Advertisment

Bhopal Metro News: भोपाल में सुभाष नगर से एम्स के बीच प्रायोरिटी कॉरिडोर में मेट्रो ट्रेन की पहली पायलट टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद अब ट्रेन की रफ्तार को बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। मंगलवार को ट्रेन की रफ्तार 10-20 किमी प्रतिघंटा रखी गई थी, लेकिन अगले कुछ दिनों में इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 80-90 किमी प्रतिघंटा तक पहुंचाया जाएगा।

सुभाष नगर से आरकेएमपी तक हुआ ट्रायल

  • मेट्रो ट्रैक को 90 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने के लिए ही डिजाइन किया गया है। बुधवार को ट्रायल रन सुभाष नगर से आरकेएमपी (रवींद्र कृष्ण मैदान पार्क) के बीच ही किया गया।
  • आरकेएमपी से एम्स के बीच ट्रायल रन के लिए एनओसी न मिलने के कारण ट्रेन को आरकेएमपी से आगे नहीं भेजा गया। इस बीच, मंगलवार देर रात को तीन कोच वाली छठवीं मेट्रो ट्रेन भोपाल पहुंची, जिससे मेट्रो परियोजना को गति मिलने की उम्मीद है।

विधानसभा प्राक्कलन समिति ने जताई नाराजगी

  • मध्य प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने बुधवार को भोपाल में चल रहे स्मार्ट सिटी और मेट्रो प्रोजेक्ट के कामकाज का जायजा लिया। समिति ने मेट्रो परियोजना के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।
  • समिति ने होटल पलाश के सामने बने फ्लैट्स का भी निरीक्षण किया। इस दौरान समिति को बताया गया कि 350 मकान पीडब्ल्यूडी (PWD) के माध्यम से संपदा को आवंटित कर दिए गए हैं। हालांकि, परियोजना की धीमी गति पर समिति ने नाराजगी जताई।
  • इसके बाद, समिति ने टीटी नगर के दशहरा मैदान, हाट बाजार और टीन शेड का निरीक्षण किया। अटल पथ का जायजा लेने के बाद समिति ने जवाहर चौक के व्यापारियों से मुलाकात की।
Advertisment

publive-image

15 अगस्त तक शुरू हो सकती है मेट्रो सेवा

मेट्रो परियोजना के तहत 15 अगस्त से सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो सेवा शुरू करने की तैयारी है। इस रूट पर कई चरणों में ट्रायल रन किया जा चुका है।

मेट्रो के निरीक्षण के बाद विधायक भगवानदास सबनानी ने बताया कि मेट्रो का काम तेज गति से चल रहा है बाकी रूट्स पर भी जल्द काम पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शेष बचे कार्यों को जल्द पूरा करके 15 अगस्त तक मेट्रो सेवा शुरू करने की संभावना है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

Gold Rate Today: 6 मार्च को क्या है सोना-चांदी का भाव, देखें अपने शहर के 24, 22 और 18 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट

MP सरकार 15 मार्च से खरीदेगी गेहूं: अफसरों को 31 मार्च तक एक करोड़ कृषक आईडी बनाने का लक्ष्य, किसानों को होगा ये फायदा

bhopal news Bhopal Metro bhopal metro news bhopal metro start date bhopal metro kab chalu hogi bhopal metro kab se chalu hogi bhopal metro kab tak chalu hogi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें