हाइलाइट्स
-
सीएम मोहन यादव ने इंदौर में किया बड़ा ऐलान
-
भोपाल मेट्रो ट्रेन अक्टूबर से होगी शुरू
-
एमपी में एक लाख करोड़ के रेल प्रोजेक्ट चालू
Bhopal Metro Train Start October: मध्यप्रदेश के इंदौर में मेट्रो ट्रेन शुरू हो गई और अक्टूबर तक भोपाल में भी मेट्रो ट्रेन प्रारंभ हो जाएगी। यह बात इंदौर में बुधवार, 25 जून को सीएम डॉ. मोहन यादव ने कही।
इंदौर में मेट्रो चालू हो गई है।
भोपाल में भी अक्टूबर तक मेट्रो की सौगात मिलने वाली है… pic.twitter.com/TC1RDzAJPB
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 25, 2025
सीएम मोहन यादवन ने कहा, मेट्रो ट्रेन इंदौर में शुरू हो गई। भोपाल में भी अक्टूबर तक निमंत्रण देकर आया हूं। भोपाल में भी यह सौगात बहुत जल्द मिलने वाली है। केवल मेट्रो नहीं वंदे भारत के डिब्बे, उनकी व्यवस्था। मेडिन इंडिया… ये अच्छी बात कि देश के अंदर निर्मित, हाई स्पीड रेल… बुलेट ट्रेन 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती दिखाई देगी। अकेले मध्यप्रदेश के अंदर एक लाख करोड़ की योजनाएं रेलवे चला रहा है।
इस रूट पर चलेगी अक्टूबर से मेट्रो
मेट्रो सूत्रों के मुताबिक, भोपाल मेट्रो का पहला कॉरिडोर एम्स से सुभाष नगर के बीच खोला जाएगा। 7 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर मेट्रो का कमर्शियल रन अक्टूबर 2025 से शुरू कर दिया जाएगा।
भोपाल में 30 किमी से ज्यादा रूट पर चलेगी मेट्रो
भोपाल में कुल 30.9 किलोमीटर रूट पर मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा। मेट्रो की पहली लाइन एम्स से करोंद के बीच होगी। इस 16.74 किलोमीटर के रूट का 13.35 किमी. का हिस्सा एलिवेटेड और 3.39 किलोमीटर अंडर ग्राउंड होगा। उधर, दूसरा रूट रत्नागिरी से भदभदा तक होगा।
ये भी पढ़ें: MP High Court: उम्रकैद की सजा काट रहे नाबालिग से रेप के आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट अधूरी ! हेल्थ सेक्रेटरी से मांगा जवाब
ग्रीन प्रणाली पर बनाए जा रहे स्टेशन
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन ग्रीन प्रणाली पर आधारित बनाए जा रहे हैं। इनमें सौर ऊर्जा का अत्याधिक इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही 100 फीसदी एलईडी लाइटिंग, बिजली की बचत, पानी की बचत, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट, सोलर हीटर का इस्तेमाल, पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ट्रेनों की आवाजाही, प्लास्टिक फ्री, वेस्ट सेगरिगेशन, दिव्यांग फ्रेंडली सुविधाएं। एटीएम, फूड कोर्ट, ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन समेत कई प्रकार की जरूरी और अहम सुविधाएं भी मिलेंगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP News: ऑपरेशन में लापरवाही से महिला की मौत, डॉक्टर पर FIR, बिना जांच कर दिया किडनी का ऑपरेशन
Khandwa Hospital Case: मध्यप्रदेश के खंडवा से एक डॉक्टर की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। लापरवाही बरतने वाले सेंट रिचर्ड पम्पुरी अस्पताल के डॉ. शेख वाजिद पर एफआईआर दर्ज की गई है। डॉक्टर ने महिला मरीज का किडनी का ऑपरेशन किया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। महिला के परिजन ने मामले की शिकायत कलेक्टर ऋषव गुप्ता से की थी। इसके बाद सीएमएचओ की जांच में लापरवाही सामने आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…