Advertisment

Bhopal Traffic Diversion: मेट्रो स्टेशन निर्माण के कारण 28 मई से ट्रैफिक रूट में बदलाव, जानें नया डायवर्जन प्लान

Bhopal Traffic Diversion: भोपाल मेट्रो स्टेशन निर्माण के चलते 28 मई से 27 जून 2025 तक पुल बोगदा क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। जानिए नया ट्रैफिक प्लान और सुरक्षित रास्ते।

author-image
Shashank Kumar
Bhopal Traffic Diversion

Bhopal Traffic Diversion

Bhopal Traffic Diversion: भोपाल में मेट्रो रेल परियोजना का कार्य तेज़ी से चल रहा है। इसी कड़ी में पुल बोगदा के पास एक नया मेट्रो स्टेशन बनाया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा और सुचारु निर्माण के लिए प्रशासन ने इलाके के ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव (Bhopal Traffic Diversion) किया है। यह डायवर्जन 28 मई से लागू होगा और 27 जून 2025 तक प्रभावी रहेगा।

Advertisment

भारी और मध्यम वाहनों के लिए रास्ता पूरी तरह बंद

ट्रैफिक डायवर्जन के तहत भारी और मध्यम वाहनों के लिए प्रभात चौराहा से पुल बोगदा होते हुए भारत टॉकीज और जिंसी, धर्मकांटा, मैदामिल की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस क्षेत्र में इन वाहनों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।

हल्के वाहनों के लिए आंशिक बंदिशें लागू

हल्के और दोपहिया वाहनों को भी कुछ पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा। पुल बोगदा से शिव मंदिर रोड जिंसी के सामने तक का एक तरफ का रास्ता हल्के वाहनों के लिए बंद रहेगा। हालांकि, वैकल्पिक मार्ग से इन वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी गई है ताकि आम जनता को अधिक परेशानी न हो।

इस रूट से करें यात्रा

प्रभात चौराहा से भारत टॉकीज या रेलवे स्टेशन (प्लेटफार्म नंबर 6) की ओर जाने वाले वाहन अब परिहार चौराहा, अशोका गार्डन, अस्सी फीट रोड, स्टेशन बजरिया तिराहा और संगम टॉकीज तिराहा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। यह नया रूट एक सुरक्षित और व्यवस्थित डायवर्जन योजना के तहत तैयार किया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: मध्यप्रदेश सरकार ने बढ़ाई ट्रांसफर की तारीख, अब इस दिन तक हो सकेंगे तबादले!

प्रशासन ने की अपील

भोपाल ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन रूट का पालन करें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। इससे न केवल निर्माण कार्य में गति आएगी, बल्कि आम जनता की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी।

ये भी पढ़ें:  Sagar News: फूल-माला और नारियल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान, बोला- 'ऐसे तो भगवान भी मान जाते हैं, शायद अधिकारी भी..'

Advertisment
bhopal metro project update bhopal traffic diversion Bhopal Metro Traffic Diversion Pul Bogda Metro Station Bhopal Metro Station Construction 2025 Bhopal Traffic Route Change Bhopal Metro Traffic Update Hindi Bhopal Metro New Station Route Change Bhopal 28 May Traffic News Madhya Pradesh Traffic News in Hindi Traffic Diversion Bhopal due to Metro Construction
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें