Advertisment

Bhopal Metro Update: रेत की बोरियों से भोपाल मेट्रो का हेल्थ चेकअप, जानिए कैसे हो रही टेस्टिंग

Bhopal Metro Update: भोपाल के हबीबगंज रेलवे क्रॉसिंग पर बने मेट्रो के स्टील ब्रिज की लोड टेस्टिंग शुरू हो गई है। शुक्रवार रात को रेत से भरी बोरियों से लदी दो मेट्रो ट्रेनें ब्रिज के ऊपर खड़ी कर दी गईं।

author-image
Kushagra valuskar
Bhopal Metro Update: रेत की बोरियों से भोपाल मेट्रो का हेल्थ चेकअप, जानिए कैसे हो रही टेस्टिंग

भोपाल मेट्रो की लोड टेस्टिंग हुई। (फोटो- कैनवा)

हाइलाइट्स
  • भोपाल मेट्रो की स्पीड टेस्टिंग।
  • मेट्रो के स्टील ब्रिज की लोड टेस्टिंग।
  • रेत से भरी बोरियों से जांच।
Advertisment

Bhopal Metro Update: भोपाल के हबीबगंज रेलवे क्रॉसिंग पर बने मेट्रो के स्टील ब्रिज की लोड टेस्टिंग शुरू हो गई है। शुक्रवार रात को रेत से भरी बोरियों से लदी दो मेट्रो ट्रेनें ब्रिज के ऊपर खड़ी कर दी गईं। इन बोरियों का वजन 1800 यात्रियों के बराबर है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह ब्रिज का 'हेल्थ चेकअप' जैसा है। शनिवार को पूरे दिन यह मेट्रो ब्रिज पर ही खड़ी रहेगी।

900 मीट्रिक टन वजन के साथ टेस्टिंग

इस स्टील ब्रिज को 600 मीट्रिक टन वजन सहने के लिए डिजाइन किया गया है। पहले भी इसकी लोड टेस्टिंग हो चुकी है, जबकि दूसरी टेस्टिंग शुक्रवार से शुरू हुई।

शाम को रेत से भरी बोरियों से लदी तीन कोच वाली दो मेट्रो ट्रेनें ब्रिज पर लाई गईं और खड़ी कर दी गईं।

Advertisment

शनिवार को यह देखा जाएगा कि 65 मीटर लंबे ब्रिज पर 24 घंटे में क्या बदलाव आते हैं। यह ब्रिज की फाइनल टेस्टिंग है।

यह भी पढ़ें-Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो कब होगी शुरू, विधायक भगवानदास सबनानी ने कर दिया साफ, इस तारीख से पहले दौड़ने लगेगी ट्रेन

600 मीट्रिक टन वजन का डेढ़ गुना भार डाला गया

  • मेट्रो के एक कोच में 300 यात्री बैठ सकते हैं (50 बैठकर, 250 खड़े होकर)। अगर एक यात्री का औसत वजन 60 किलो माना जाए, तो पूरी ट्रेन का वजन 600 मीट्रिक टन होता है।
  • टेस्टिंग के लिए इसका डेढ़ गुना (900 मीट्रिक टन) वजन रेत की बोरियों के रूप में लादा गया, ताकि 90 किमी/घंटा की रफ्तार से ट्रायल रन किया जा सके। दूसरी ट्रेन के साथ भी ऐसा ही किया गया है।
Advertisment

ब्रिज की सुरक्षा और स्थिरता की जांच

  • ट्रेन को ब्रिज पर खड़ा करके लोड टेस्टिंग की जा रही है। इंजीनियर ब्रिज की हेल्थ रिपोर्ट चेक करेंगे, यानी यह पता लगाया जाएगा कि क्या ब्रिज ट्रेन और यात्रियों का वजन सहन करने में सक्षम है।
  • इसी मार्च में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एम्स तक पहली बार मेट्रो चलाई गई थी। पहले दिन इसकी गति 10-20 किमी/घंटा रखी गई थी और 3 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 12 मिनट में पूरी हुई।
  • इससे पहले, सुभाषनगर से आरकेएमपी के बीच ही मेट्रो परीक्षण चल रहा था। अब 3 किमी के नए ट्रैक पर भी ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़ें-

MP Pensioners News: पेंशनर्स का महंगाई राहत रोकी, एमपी हाईकोर्ट ने वित्त विभाग के प्रमुख सचिव के खिलाफ जारी किया वारंट

कलेक्टर का सख्त आदेश: एमपी के इस जिले में कर्मचारियों का कटेगा वेतन, सामने आई ये बड़ी वजह

Advertisment
Bhopal Metro bhopal metro rail project steel bridge load testing Bhopal Metro Latest Updates RKMP to AIMS Metro Trial
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें